
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल ने भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि इन दिग्गजों के साथ खेलना सपने जैसा था और उनके जोश ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया। भारत अब इंग्लैंड दौरे पर है, जहां नए खिलाड़ियों को कोहली और रोहित की जगह चुनने की चुनौती होगी।
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट का नया दौर शुरू होने जा रहा है। Ravichandran Ashwin के बाद अब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन दिग्गजों के जाने से युवा खिलाड़ियों के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इसी बीच टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के लिए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है।
यशस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पाजी, मैंने आपको और रोहित भैया को खेलते हुए देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया। जब पहली बार आपको इंडिया की जर्सी में देखा, तभी से सपना था कि एक दिन मैं भी देश के लिए खेलूं। आपने ना सिर्फ मुझे, बल्कि हम जैसे कई यंगस्टर्स को इंस्पायर किया है। आपके अंदर जो जोश और पैशन था, उसने हमें क्रिकेट से प्यार करना सिखाया।”
उन्होंने आगे लिखा, “आपके साथ एक ही मैदान पर खेलना, वो भी उसी टीम में, मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। आपने जो टेस्ट क्रिकेट को दिया है, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
कोहली के संन्यास की खबर ऐसे समय आई है जब भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने जा रहा है। यह सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी। अब सिलेक्शन कमेटी के सामने यह चुनौती है कि कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह किन नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।
वहीं यशस्वी जायसवाल IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि RR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, इसलिए माना जा रहा है कि यशस्वी जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ी टीम को कैसे आगे ले जाते हैं।