गेंदबाजी के भार को संभालना अहम है : जाधव 

By Desk Team

Published on:

चेन्नई : आगामी विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार संबंधित चिंताओं के बीच भारत के आल राउंडर केदार जाधव ने बुधवार को कहा कि उन्हें दो महीने तक चलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान फिट रहने के लिये अपनी गेंदबाजी के भार को अच्छी तरह संभालना होगा। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के दौरान जाधव के पांचवें गेंदबाज की जिम्मेदारी साझा करने की उम्मीद है।

जाधव ने कहा, ”मेरा कार्यभार, मुझे लगता है कि यह गेंदबाजी को संभालने की बात है। चेन्नई सुपरकिंग्स में मुझे नहीं लगता कि मुझे उतनी गेंदबाजी करने की जरूरत है जितना मैं भारतीय टीम में करता हूं। ” उन्होंने कहा, ”हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और हम जानते हैं कि कैसे अपने शरीर को ठीक रखा जाये। हर आईपीएल मैच के बाद आप किस तरह से उबरते हो, दो महीनों के दौरान यही मायने रखता है। आप महज एक ट्रेनिंग सत्र में सुधार नहीं कर सकते। ”