Ishant Sharma की ‘राउंड द विकेट’ रणनीति इंग्लैंड के खिलाफ काम आयी

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच में बर्मिंघम में पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मैच का तीसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम रहा। इंग्लैंड की दूसरी पारी में Ishant Sharma ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके और टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां पांच विकेट हॉल भी दर्ज करा दिया। इशांत शर्मा ने बेन स्टोक्स और डेविड मलान का भी विकेट लिया।

Ishant Sharma ने इंग्लैंड को दूसरी पारी रोंदा

Ishant Sharma ने मैच के तीसरे दिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को राउंद द स्टंप्स पर गेंदबाजी की। जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इशांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी रणनीति के बारे में बताया। बता दें कि भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के कहने पर इशांत शर्मा ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ ये तरीका अपनाया।

गेंदबाजी कोच ने मुझे राउंड द स्टंप गेंदबाजी करने को कहा

Ishant Sharma ने कहा, “पहली पारी में हम गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर ले जाना चाहते थे। मैने शुरुआत ओवर द स्टंप गेंदबाजी के साथ की लेकिन जब गेंद ने हरकत करना शुरू कर दिया तो मैं राउंड द स्टंप आ गया। गेंदबाजी बैठक के दौरान हमने बात की थी और गेंदबाजी कोच ने मुझे राउंड द स्टंप गेंदबाजी करने को कहा था क्योंकि बल्लेबाजों के लिए इस दिशा से खेलना मुश्किल हो जाता। जब मेरी गेंद स्विंग होना शुरू हो जाती है तो बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो जाती है।”

इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने डट कर खड़े हैं विराट कोहली

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में खड़ी हुई है। भारत को जीत के लिए 84 रन चाहिए और इस समय विराट कोहली क्रीज पर बने हुए हैं।

विराट कोहली से हमें आत्मविश्वास मिलता है

Ishant Sharma ने आगे कहा, “कोहली के वहां होने से हमे काफी आत्मविश्वास मिलता है लेकिन उसी समय डीके का सकारात्मक इरादा भी हमे विश्वास दिलाता है। विराट ने पिछली पारी में 150 के करीब रन बनाए थे और डीके आउट हो गया था लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं वो सकारात्मक मन के साथ खेल रहा है। पांच विकेट खोना से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हमने भी उनके बल्लेबाजों को जल्दी आउट किया था। क्रिकेट ऐसा खेल है जहां आप छोटे लक्ष्य एक अच्छी साझेदारी की मदद से हासिल कर लेते हैं।”

Exit mobile version