इशांत टखने में चोट के कारण बाहर

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली: दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण 17 दिसंबर से पुणे में बंगाल के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे। इशांत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान टखने में चोट लगी थी। नियमित टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद शमी और रिधिमान साहा बंगाल के लिये खेलेंगे। दिल्ली टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, इशांत के टखने में चोट लगी है और वह नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यह गंभीर हो जाये। दिल्ली की टीम ईशांत के बिना पुणे पहुंच गई है।

बीसीसीआई ने नियमित टेस्ट क्रिकेटरों को अपने अपने राज्य के लिये रणजी मैच खेलने की अनुमति दे दी है। इशांत की गैर मौजूदगी में रिषभ पंत दिल्ली टीम की अगुवाई करेंगे। बंगाल और दिल्ली के बीच 17 से 21 दिसंबर तक पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुणे में आयोजित किया जाएगा जबकि इसी तिथि पर कर्नाटक और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में होगा।

फाइनल में पहुंचने वाली दोनों विजेता टीमों के बीच रणजी चैंपियन का फैसला 29 दिसंबर से दो जनवरी 2018 तक इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने खिताबी मुकाबले में होगा। इसके अलावा विदर्भ रणजी टीम के लिये तेज गेंदबाजी तिकड़ी के अन्य खिलाड़ी उमेश यादव को शामिल किया गया है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।