टीम पर गर्व है: विराट कोहली

By Desk Team

Published on:

कोलकाता: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ उतार-चढ़ाव से भरे हुये पहले क्रिकेट टेस्ट के सोमवार को ड्रा समाप्त होने पर संतोष जताते हुये कहा कि टीम ने जिस अंदाज में मैच समाप्त किया उन्हें उसपर गर्व है। मैच के बाद विराट ने कहा कि इस मैच से कुछ निकालना जरूरी था।

लेकिन पांच दिनों में स्थिति काफी बदल गयी। मैच के पहले दो दिनों में हम बैकफुट पर थे लेकिन श्रीलंका को श्रेय देना होगा। इस टीम ने हम पर दबाव बनाया। हम बल्लेबाजी के ढहने के बाद भी आश्वस्त थे क्योंकि हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है।

Exit mobile version