Irfan pathan की सलाह, Bumrah या तो सब कुछ दो या आराम करो

इरफान पठान की बुमराह को सलाह: सब कुछ दो या आराम करो
jasprit bumrah
इरफान पठान की बुमराह को सलाह: सब कुछ दो या आराम करोSource : Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और ऐसे में यह टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम हो गया है। टीम इंडिया को अगर सीरीज़ में बराबरी करनी है तो इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। इसी बीच सभी की निगाहें भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर टिकी हैं। भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे। इससे पहले बुमराह की फिटनेस को लेकर कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब साफ है कि वह मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर जसप्रीत बुमराह को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं बुमराह की बहुत तारीफ करता हूं और उनकी गेंदबाज़ी की कला को पसंद करता हूं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको अपना 100% देना चाहिए। अगर आपने पांच ओवर का स्पेल डाला और रूट बल्लेबाज़ी के लिए आया और आपने छठा ओवर नहीं डाला, तो यह सही नहीं है। पठान ने यह भी कहा कि टीम की जरूरत के समय गेंदबाज़ को अपनी सीमा से बाहर जाकर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “बेन स्टोक्स ने ऐसा किया है, और जोफ्रा आर्चर ने भी 4 साल बाद वापसी के बावजूद वैसा ही योगदान दिया। जब टीम को जरूरत हो, तो प्रदर्शन और जिम्मेदारी दोनों बढ़ जाती हैं।”

बुमराह का अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में, उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे। इस तरह वह अब तक कुल 12 विकेट ले चुके हैं। बुमराह ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है, लेकिन अब मैनचेस्टर टेस्ट में भी उसी फॉर्म को जारी रखना टीम के लिए बेहद ज़रूरी होगा। भारत फिलहाल सीरीज़ में 1-2 से पीछे है। अगर टीम यह चौथा टेस्ट हार जाती है तो इंग्लैंड 3-1 की अजेय बढ़त ले लेगा, जिससे भारत के पास सीरीज़ जीतने का मौका खत्म हो जाएगा

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com