Irfan Pathan ने Dhoni पर दिया विवादित बयान, मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का जलाने की...

मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का जलाने की...
M.s Dhoni
मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का जलाने की... Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे सफल कप्तानों में शुमार है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जैसे बड़े खिताब जीते। धोनी को हमेशा ऐसा कप्तान माना गया जो अपने खिलाड़ियों को बैक करता है। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

इरफ़ान पठान ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2012 में खेला गया था। उस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके थे। इसके बावजूद अचानक उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और दोबारा कभी मौका नहीं मिला। इरफ़ान कई बार यह संकेत दे चुके हैं कि उनके करियर के जल्दी ख़त्म होने के पीछे कहीं न कहीं धोनी की भूमिका रही।

वायरल हो रहे इंटरव्यू में इरफ़ान ने कहा यह बात 2008 की है जब माही भाई का मीडिया में बयान आया कि इरफ़ान अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं। लेकिन मैंने पूरी सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। इसलिए मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनसे पूछा। कभी-कभी मीडिया बयान तोड़-मरोड़कर दिखाता है, इसलिए मैं स्पष्टीकरण चाहता था। माही भाई ने कहा – ऐसा कुछ नहीं है, सब योजना के अनुसार चल रहा है। उन्होंने आगे कहा जब बार-बार आपसे इस तरह के जवाब मिलते हैं तो लगता है कि और सवाल करने से आत्मसम्मान को ठेस पहुँचेगी। मैंने साफ़ कहा था कि मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का जलाने की आदत नहीं है, सब लोग ये बात जानते हैं। कभी-कभी इन बातों पर चर्चा ही न करना बेहतर होता है।

इरफ़ान पठान का यह बयान सामने आने के बाद फैंस के बीच चर्चा तेज़ हो गई है। कई लोग मानते हैं कि धोनी ने उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए, तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि धोनी के बिना टीम इंडिया की रणनीति अधूरी रहती और टीम मैनेजमेंट के फ़ैसले व्यक्तिगत रिश्तों से अलग होते हैं। बता दें यह पहली बार नहीं है जब इरफ़ान पठान ने अपने करियर को लेकर खुलकर बातें की हों। वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें उनकी मेहनत के बावजूद लम्बे समय तक टीम में जगह नहीं मिली। दूसरी ओर, धोनी के फैंस का मानना है कि कप्तान हमेशा टीम कॉम्बिनेशन और बैलेंस को ध्यान में रखकर फ़ैसले लेते थे .

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com