Rohit का घर अब बनेगा Virat का मैदान, Chinnaswamy Stadium में नहीं होगा कोई Match

By Anjali Maikhuri

Published on:

IPL Venue Update

IPL Venue Update: IPL 2026 को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इस बार कुछ टीमों के घरेलू मैदान बदले हुए नजर आएंगे। खासतौर पर RCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और RR राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए यह सीजन थोड़ा अलग होने वाला है। पिछले साल के Incident और प्रशासनिक समस्याओं का असर अब सीधे टूर्नामेंट की तैयारियों पर दिख रहा है।

IPL Venue Update: RCB के घरेलू मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे

IPL Venue Update

IPL 2026 में RCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैच M Chinnaswamy Stadium में नहीं खेलेगी। पिछले साल IPL जीतने के बाद RCB की विक्ट्री परेड के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और करीब 50 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से स्टेडियम की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

इसी वजह से बेंगलुरु के इस मशहूर मैदान पर अब तक कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं हो पाया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने सरकार के साथ कई Meetings कीं, ताकि यहां दोबारा बड़े मैच कराए जा सकें, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है।

RCB

 

अब खबर है कि RCB अपने घरेलू मुकाबले दो अलग-अलग शहरों में खेलेगी। टीम पांच मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में और दो मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेलेगी। RCB के अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद यह फैसला लिया है।

पिछले दिसंबर में कर्नाटक सरकार ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के लिए भी चिन्नास्वामी स्टेडियम को अनुमति नहीं दी थी। बाद में ये मैच BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कराए गए। भगदड़ की जांच करने वाली रिपोर्ट में भी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए “असुरक्षित” बताया गया था।

IPL Venue Update: राजस्थान रॉयल्स को पुणे में मिलेगा नया घर

RR Home Ground

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स भी आईपीएल 2026 में अपने घरेलू मैच जयपुर में नहीं खेल पाएगी। टीम के होम मैच इस बार पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कराए जाएंगे। इसकी वजह राजस्थान क्रिकेट संघ की अंदरूनी समस्याएं हैं।

राजस्थान क्रिकेट संघ पिछले कुछ समय से विवादों में रहा है। वहां चुनाव नहीं हो पाए, और दो गुट खुद को सही बताते रहे। इस वजह से संघ एक अस्थायी समिति के जरिए चलाया जा रहा था। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर चुनाव नहीं हुए, तो जयपुर में मैच कराना मुश्किल होगा।

आईपीएल के मिनी ऑक्शन के बाद उन्होंने कहा था कि BCCI ने राजस्थान क्रिकेट संघ को पहले ही चेतावनी दी थी। अगर समय पर चुनाव नहीं हुए, तो टूर्नामेंट वहां नहीं कराया जा सकता। अब उसी फैसले का असर दिख रहा है, और राजस्थान रॉयल्स को पुणे में शिफ्ट किया गया है।

 

Also Read: मुस्तफिजुर रहमान के सवाल पर भड़क उठा अफगानिस्तान का खिलाड़ी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया करारा जवाब

Exit mobile version