IPL: 31 मई को शुरू होगी अगली टेंडर प्रक्रिया

By Desk Team

Published on:

नयी दिल्ली: बीसीसीआई बेशुमार दौलत से सजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले पांच सत्रों के लिये टाइटल प्रायोजक के लिये टेंडर 31 मई को जारी करेगा।

आईपीएल के मौजूदा 10 वें सत्र की समाप्ति के साथ ही वीवो का लीग के टाइटल प्रायोजक का अनुबंध समाप्त हो जायेगा। नया टेंडर 31 मई को जारी किया जायेगा और इसमें बोली जीतने वाले को अगले पांच वर्ष के लिये नया अनुबंध मिलेगा।

आईपीएल की प्रशासनिक परिषद की यहां शनिवार को इसी संदर्भ में बैठक हुयी जिसमें टेंडर प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुयी। इस बैठक में क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय, विक्रम लिमये और डायना एडुलजी भी मौजूद थे।

सभी पहलुओं पर उचित विचार-विमर्श के बाद सीओए ने निश्चित किया कि अगले पांच वर्षों के लिये आईपीएल टाइटल प्रायोजक की टेंडर प्रक्रिया 31 मई से शुरू की जायेगी। इसके अलावा मीडिया अधिकार टेंडर 17 जुलाई को जारी किये जायेंगे।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि सीओए और प्रशासनिक समिति के सदस्य अगले टेंडर को लेकर अंतिम निर्णय पर पहुंच गये हैं। यदि इस वर्ष की सफलता एक संकेत है तो मेरा मानना है कि हम अगले कुछ वर्षों में इस लीग को सफलता के सर्वोच्च शिखर पर देख सकेंगे।

सही समय से हुए इस निर्णय से आईपीएल के टेंडर के लिये बोली लगाने वाले विभिन्न दावेदारों को तैयारी करने करने का समय मिल जायेगा। सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने कहा, मुझे इस टेंडर प्रक्रिया पूरा भरोसा है कि यह सभी प्रतिभागियों को निष्पक्षता और जवाबदेही के साथ अपनी दावेदारी का मौका देगी।

(वार्ता)

Exit mobile version