
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का सबसे बड़ा विवाद कहे जाने वाले ‘थप्पड़ कांड’ का वीडियो आखिरकार 17 साल बाद सामने आ गया है। साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने ही साथी और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त यह घटना सिर्फ खबरों और श्रीसंत के रोते हुए वीडियो-फोटो तक सीमित रही थी, लेकिन अब पूरा वीडियो सामने आने से एक बार फिर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
यह घटना आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के बाद घटी थी। पंजाब की टीम ने मुंबई को मात दी थी। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तभी अचानक हरभजन सिंह ने श्रीसंत को उल्टे हाथ से मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। यह नजारा देखकर सब हैरान रह गए थे।उस समय श्रीसंत के रोते हुए दृश्य और उनकी तस्वीरें मीडिया में छा गई थीं। विवाद इतना बढ़ा कि हरभजन को माफी मांगनी पड़ी थी और उन पर सख्त कार्रवाई भी हुई थी। इस घटना का वीडियो कभी भी जनता के सामने नहीं आया था। लेकिन अब IPL के पहले कमिश्नर ललित मोदी ने इसे रिलीज कर दिया। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में इस वीडियो को साझा किया और बताया कि मैच के बाद सभी ब्रॉडकास्ट कैमरे बंद हो चुके थे, लेकिन एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था। उसी में ये घटना रिकॉर्ड हो गई थी। मोदी ने उस फुटेज को इतने साल अपने पास रखा और अब जाकर इसे सार्वजनिक कर दिया।
जैसे ही यह वीडियो रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि इस बार मामला और गरमा गया क्योंकि श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर गुस्सा उतारते हुए इसे “घटिया, बेदिल और अमानवीय हरकत” बताया। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा “शर्म करो ललित मोदी और माइकल क्लार्क। तुम लोग इंसान नहीं हो जो अपने ओछे प्रचार और व्यूज के लिए 2008 की घटनाएं दोबारा उछाल रहे हो। श्रीसंत और हरभजन दोनों अब पिता हैं, उनके बच्चे स्कूल जाते हैं। इतने साल पुराने जख्मों को कुरेदना बेहद नीचता है।