आईपीएल ‘मनी लांड्रिंग’ का मंच है : बेदी 

By Desk Team

Published on:

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आज इंडियन प्रीमियर लीग में खर्च की जाने वाली बड़ी राशि के स्रोत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह टूर्नामेंट ‘मनी लांड्रिंग’ का मंच है। बेदी ने कहा, ”आईपीएल ही ‘न्यायामूर्ति लोढा आयोग’ को लाने के लिये जिम्मेदार है। मैंने कभी नहीं देखा कि इतनी सस्ती चीज इतनी मंहगी बिके। लोग मुझे आरोप लगाते हैं कि मैं आईपीएल की छवि खराब रहा हूं क्योंकि मुझे इससे कुछ नहीं मिलता। मैंने कहा कि अगर आप मुझे रख सकते हो, आप कोशिश कर सकते हो। ”

उन्होंने ‘कोलकाता साहित्य उत्सव’ के दौरान कहा, ”क्या कोई महज एक विकेट के लिये एक करोड़ रूपये और एक रन के लिये 97 लाख रूपये को सही ठहरा सकता है। मैं इसमें धन राशि के हिस्से के खिलाफ नहीं हूं क्योंकि खिलाड़ियों को किसी क्लब के बजाय देश की ओर से खेलने के लिये ज्यादा राशि मिलनी चाहिए। ” बेदी ने कहा, ”लेकिन क्या हम जानते हैं कि ये सारा धन कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है? अगर यह ‘मनी लांड्रिंग’ नहीं है तो मैं नहीं जानता कि यह क्या है। ”

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Exit mobile version