IPL 2026: IPL 2026 को लेकर क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को जानकारी दी है कि IPL का 19वां सीजन 26 मार्च से 31 मई 2026 तक खेला जाएगा। इस सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच से होगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आरसीबी अपने घरेलू मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी या नहीं।

दरअसल, कुछ महीने पहले बेंगलुरु में RCB की पहली IPL जीत के जश्न के दौरान एक दुखद भगदड़ की घटना हुई थी। इसके बाद से स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को सरकार से मैच कराने की शर्तों के साथ मंजूरी मिली है, लेकिन इसके लिए सभी सुरक्षा नियम पूरे करने होंगे। अगर ये शर्तें पूरी नहीं होतीं, तो RCB को किसी दूसरे मैदान पर अपने होम मैच खेलने पड़ सकते हैं।
IPL की तारीखों की जानकारी लीग के एक सीनियर अधिकारी ने अबू धाबी में होने वाली नीलामी से पहले टीमों को दी। इससे सभी फ्रेंचाइज़ियां अपनी तैयारी समय पर कर सकेंगी।
IPL 2026 Auction: बड़े नामों पर रहेगी सबकी नजर

IPL 2026 की Auction इस बार भी भारत से बाहर अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हो रही है। यह लगातार तीसरी बार है जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जा रहा है। इस नीलामी में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए खुलकर पैसा खर्च करने के मूड में हैं।
इस बार कुल 77 खाली स्लॉट हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। सबसे ज्यादा खाली जगहें कोलकाता नाइट राइडर्स के पास हैं, जबकि उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद का नंबर आता है। कुल 1,355 खिलाड़ियों में से 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
IPL 2026: Auction से ठीक पहले 19 नए खिलाड़ियों की हुई Entry

Auction से ठीक पहले 19 नए खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया, जिनमें अभिमन्यु ईश्वरन, न्यूजीलैंड के बेन सियर्स और साउथ अफ्रीका के एथन बॉश जैसे नाम शामिल हैं।
इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा Cameron Green की हो रही है। माना जा रहा है कि उनके लिए बोली 25 करोड़ रुपये से भी ऊपर जा सकती है। इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, मथीशा पथिराना और टिम सीफर्ट जैसे खिलाड़ी भी कई टीमों की पसंद बने हुए हैं।
हर टीम का Target एक ही है IPL 2026 की ट्रॉफी जीतना। ऐसे में यह Auction काफी रोमांचक होने वाली है और कई बड़े फैसले यहीं लिए जाएंगे।
Also Read: ICC बना वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू में रोड़ा, इतने दिन तक नहीं खेल सकते इंटरनेशनल क्रिकेट





