IPL 2025 : Virat Kohli फिर से बनेंगे RCB के कप्तान?

By Juhi Singh

Published on:

क्या विराट कोहली फिर से बनेंगे आरसीबी के कप्तान, की आईपीएल 2025 विराट कोहली की कप्तानी में खेला जायेगा ? ऐसे तमाम सवाल है है जो सोशल मीडिया पर चल रहे है। बता दें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली है। जिसके बाद इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदलती हुई दिख सकती है, तो वहीं कई टीमों के कप्तान ही बदल जा सकते हैं। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का कप्तान भी बदल सकता है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। वैसे कई सालों से फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विराट कोहली ने साल 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया था। फाफ तीन साल से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार आरसीबी फाफ को रिलीज कर सकती है। जिसके बाद आरसीबी को नए कप्तान की जरुरत होगी। ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते दिखें।

Exit mobile version