
आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया। चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन बनाए लेकिन टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई। हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। SRH ने नितीश कुमार रेड्डी और कमिंडू मेंडिस की साझेदारी से 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। ये फैसला उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने शेख राशिद को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
आयुष म्हात्रे ने हालांकि अच्छी शुरुआत दी और 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों से ज़्यादा साथ नहीं मिला। ऊपर भेजे गए सैम करन 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने 21 रन बनाए लेकिन वो भी कमिंडू मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए।
CSK के लिए इस मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही डेब्यू कर रहे साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस की पारी। उन्होंने 25 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आखिरी ओवरों में दीपक हुड्डा ने 22 रन बनाए और कप्तान धोनी सिर्फ 6 रन ही बना सके। पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई।
SRH के लिए हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट निकाले।
दूसरी पारी का हाल:
टारगेट का पीछा करते हुए SRH को शुरुआती झटका लगा जब खलील अहमद ने दूसरे ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 16 गेंदों में 19 रन बनाए। इशान किशन ने इस अहम मैच में अच्छी वापसी की और 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।
पिछले मैच के हीरो हेनरिक क्लासेन इस बार फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। युवा अनिकेत वर्मा ने भी 19 रन बनाए लेकिन मैच उस वक्त बराबरी पर था।
इसके बाद कमिंडू मेंडिस और नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। मेंडिस ने 22 गेंदों में नाबाद 32 और रेड्डी ने 13 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए। SRH ने मैच 18.4 ओवर में 5 विकेट से जीत लिया।
ये SRH की 9 मैचों में सिर्फ तीसरी जीत थी, जबकि CSK को 9 में से 7वीं हार का सामना करना पड़ा।