IPL 2025: RR vs CSK मैच की पिच रिपोर्ट और संभावित Fantasy XI

IPL 2025: राजस्थान और चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टीम
RR vs CSK
RR vs CSKSource: Punjab Kesari
Published on

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं।

राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी कमजोर रही और उन्होंने लो स्कोर बनाया, जिसे उनके गेंदबाज बचाने में नाकाम रहे।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 50 रनों की करारी हार मिली। CSK की टीम घरेलू मैदान पर कमजोर नजर आई और हर डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत है।

RR vs CSK मैच कहां देखें?

IPL 2025 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (टीवी) और जियोहॉटस्टार (डिजिटल प्लेटफॉर्म) पर उपलब्ध होगी।

RR vs CSK मैच कितने बजे शुरू होगा?

यह मुकाबला 30 मार्च (रविवार) को शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटीSource: Social Media

RR vs CSK: पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

गुवाहाटी की पिच पिछले मुकाबले में थोड़ी धीमी नजर आई थी और इस बार भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा, लेकिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है, और 170 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

गुवाहाटी का मौसम (रविवार, 30 मार्च 2025):

बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, गर्मी और उमस ज्यादा होगी, और तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

RR vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

कुल मुकाबले: 29 | CSK: 16 | RR: 13

आखिरी 5 मैच: CSK 1 | RR 4

राजस्थान रॉयल्स संभावित XI
राजस्थान रॉयल्स संभावित XISource: Punjab Kesari

संभावित प्लेइंग 11:

राजस्थान रॉयल्स (RR) की संभावित टीम:

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित टीम:

रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, शिवम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर)सैम करन

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XISource: Punjab Kesari
क्रिकेट केसरी फैंटेसी XI
क्रिकेट केसरी फैंटेसी XISource: Punjab Kesari

क्रिकेट केसरी फैंटेसी XI:

फैंटेसी XI: एमएस धोनी, शिमरोन हेटमायर, रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, सैम करन, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com