IPL 2025: RCB का नया होम ग्राउंड, अब लखनऊ में होंगे बचे हुए मैच – जानिए वजह

इकाना स्टेडियम में होंगे RCB के बचे हुए IPL मुकाबले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुImage Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 में बारिश के कारण बैंगलोर के मैच लखनऊ शिफ्ट किए गए हैं। बैंगलोर में लगातार बारिश और येलो अलर्ट के चलते बीसीसीआई ने RCB के बचे हुए मैच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में कराने का फैसला लिया है। अब RCB का SRH के खिलाफ 23 मई और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 मई को मुकाबला लखनऊ में होगा।

आईपीएल 2025 में मौसम ने एक बार फिर टूर्नामेंट की प्लानिंग बिगाड़ दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 23 मई को होने वाला मैच अब बैंगलोर की जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

बैंगलोर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी के चलते बीसीसीआई ने जल्दी फैसला लेते हुए RCB के बचे हुए दोनों मुकाबलों को लखनऊ शिफ्ट कर दिया है।

RCB अब 23 मई को SRH और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले खेलेगी – दोनों मैच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2025: फाइनल की रेस में अहमदाबाद सबसे आगे, मुल्लांपुर को मिल सकता है प्लेऑफ का सुनहरा मौका
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुImage Source: Social Media

बीते हफ्ते भी बारिश के कारण बैंगलोर में RCB और KKR का मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था। शहर के कई हिस्सों में जलभराव जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे खिलाड़ी होटल में ही फंसे रहे।

सोमवार को ही बीसीसीआई ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए मैच शिफ्ट करने का निर्णय लिया और मंगलवार को टीमों को इस फैसले की जानकारी दे दी गई। RCB का उस दिन वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन था, लेकिन मौसम के चलते वो भी नहीं हो सका।

इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम, लखनऊ
इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम, लखनऊImage Source: Social Media

SRH की टीम को पहले बैंगलोर जाना था, लेकिन अब उन्हें सीधे लखनऊ ही रुकने को कहा गया है।

अगर अगला मैच भी बैंगलोर में होता और बारिश की वजह से रद्द हो जाता, तो RCB के दो जरूरी अंक चले जाते। इससे प्लेऑफ की रेस में उनके टॉप-2 में पहुंचने की संभावना कम हो सकती थी।

अब लखनऊ में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे RCB को दोनों मुकाबले खेलने का पूरा मौका मिलेगा। टीम अपने प्रदर्शन से खुद को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश करेगी और प्लेऑफ में टॉप पोजिशन पाने का लक्ष्य रखेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com