IPL 2025: लखनऊ में फंसी RCB टीम, BCCI के फैसले का इंतजार

BCCI के फैसले का इंतजार कर रही RCB की टीम
आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफीImage Source: Social Media
Published on
Summary

IPL 2025 में अचानक ब्रेक के बाद RCB की टीम लखनऊ में फंसी है। देश में बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट रोक दिया गया है। BCCI की अगली गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। सभी टीमों को यहीं रुकने को कहा गया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

IPL 2025 में अचानक हुए ब्रेक के बाद Royal Challengers Bangalore (RCB) की टीम लखनऊ में फंसी हुई है। टीम यहाँ Lucknow Super Giants (LSG) के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने के लिए आई थी, लेकिन देश में बढ़ते तनाव की वजह से टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया। अब खिलाड़ी और टीम स्टाफ BCCI की अगली गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं।

हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी टीमों को फिलहाल यहीं रुकने को कहा है और प्लेयर्स की सेफ्टी को सबसे ऊपर रखा गया है।

आईपीएल ट्रॉफी
Virat-Rohit के बिना कैसी दिखेगी Team India की टेस्ट प्लेइंग XI?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुImage Source: Social Media

PBKS और DC के खिलाड़ी दिल्ली लौटे

इससे पहले 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था। लेकिन अचानक मैच को 10.1 ओवर के बाद रोकना पड़ा। पहले तो तकनीकी दिक्कत बताई गई, लेकिन बाद में सामने आया कि बॉर्डर के पास माहौल खराब होने की वजह से इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया था। इसके बाद BCCI ने फौरन एक्शन लेते हुए खिलाड़ियों और बाकी स्टाफ को वहां से सुरक्षित निकाला।

PBKS और DC की टीमों को पहले रोड के जरिए जालंधर ले जाया गया, फिर वहां से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के ज़रिए दिल्ली भेजा गया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुImage Source: Social Media

एक हफ्ते के लिए रोका गया IPL 2025

BCCI ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया जा रहा है। बोर्ड की प्रेस रिलीज में बताया गया, “IPL को मौजूदा स्थिति को देखते हुए तुरंत प्रभाव से एक हफ्ते के लिए रोका गया है। नई तारीखें और वेन्यू की जानकारी हालात सामान्य होने के बाद दी जाएगी।”

BCCI ने ये भी कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, लेकिन इस वक्त सबसे जरूरी है हर किसी की सुरक्षा। इस फैसले में सभी टीमों, ब्रॉडकास्टर्स, स्पॉन्सर्स और फैन्स की राय भी शामिल की गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com