IPL 2025: क्वालीफायर 2 में पहुंची मुंबई, हार्दिक ने बुमराह की सराहना की

मुंबई की जीत में बुमराह और रोहित का अहम योगदान
Hardik Pandya
Hardik Pandya Image Source: Social Media
Published on

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के पीछे रोहित शर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह की किफायती गेंदबाजी मुख्य वजह बनी। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और बुमराह की तारीफ करते हुए उनका मजेदार तुलना मुंबई के महंगे मकानों से कर डाली।बुमराह ने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए और एक बड़ा विकेट भी लिया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को अपने खास यॉर्कर से आउट किया, जो पहले ही अच्छी फॉर्म में थे। पांड्या ने बताया कि बुमराह को कब गेंदबाजी पर भेजना है, यह फैसला कितना आसान होता है।

उन्होंने कहा, “जब भी लगता है कि मैच हमारे हाथ से निकल रहा है, बस बुमराह को गेंदबाजी के लिए भेज दो। उनके पास होना हमारे लिए एक बड़ी ताकत है। वह मुंबई के महंगे घरों की तरह ही ‘expensive’ हैं, लेकिन अच्छे मायने में।”हार्दिक ने आगे बताया कि 18वां ओवर बुमराह का लेना बहुत जरूरी था ताकि मुकाबले में अंतर ज्यादा हो सके। “मैं स्कोरबोर्ड देख रहा था और सोचा कि अगर हम आखिरी ओवरों में रन रोक पाए तो बेहतर होगा। इसलिए मैंने सुनिश्चित किया कि बुमराह वो ओवर फेंकें।”

मुंबई अब रविवार को अहमदाबाद में क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, और जो टीम जीतेगी, वो फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।

गुजरात के खिलाफ मैच में जॉनी बैरस्टो ने मुंबई के लिए प्लेऑफ में जुड़ते ही जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

रोहित शर्मा ने भी अपना खेल जमाया, खासकर जब उन्हें दो बार मुश्किल में छोड़ा गया। उन्होंने 50 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। रोहित ने माना कि इस सीजन उनकी चार ही पचासरनियां हैं, लेकिन वह और बेहतर करना चाहते हैं। “आज थोड़ा भाग्य साथ था, और मैंने मौका गंवाया नहीं। खुशी है कि टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा पाया।”

गुजरात की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मिस किया और उनके रिप्लेसमेंट कुसल मेंडिस ने दो आसान कैच छोड़े। कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “पावरप्ले में तीन आसान कैच छोड़ना आसान नहीं होता। इससे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ जाता है।”

मुंबई इंडियंस की टीम ने सही समय पर मैच पर कब्जा जमाया और क्वालिफायर 2 में अपनी जगह पक्की की।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com