आईपीएल 2025: KKR की धमाकेदार जीत, डि कॉक की नाबाद पारी से राजस्थान को हराया

डिकॉक की नाबाद पारी से केकेआर ने दर्ज की पहली जीत
Raghuvanshi, De Kock
Raghuvanshi, De KockImage Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डिकॉक की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया। डिकॉक ने 61 गेंदों में छह छक्के और आठ चौके लगाए। केकेआर ने 17.3 ओवर में 153 रन बनाकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/9 का स्कोर खड़ा किया था।

असम में गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151/9 का स्कोर खड़ा किया। केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

Raghuvanshi, De Kock
एसआरएच के खिलाफ एलएसजी की चुनौती, शार्दुल और किशन पर सबकी निगाहें
De Kock, Rana
De Kock, RanaImage Source: Social Media

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 2.3 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए। अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन और मोईन अली ने पांच रन का योगदान दिया। डिकॉक की बेहतरीन पारी की बदौलत कोलकाता ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह लगातार दूसरी हार रही। टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Ali, Rana
Ali, RanaImage Source: Social Media

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन जोड़े। कप्तान रियान पराग ने भी 15 गेंदों में 25 रन की तेज पारी खेली। केकेआर के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले।

वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बदलाव किया। सुनील नरेन की तबीयत खराब होने के कारण मोईन अली को टीम में शामिल किया गया। राजस्थान की टीम में भी एक बदलाव हुआ। फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसारंगा को मौका दिया गया।

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला, जबकि राजस्थान को अपनी पहली जीत के लिए अभी इंतजार करना होगा।

- आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com