आईपीएल 2025: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की नई शुरुआत, जानें टीम की ताकत और कमजोरी

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की नई शुरुआत
अक्षर पटेल
अक्षर पटेलImage Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल की कप्तानी में नई शुरुआत करने जा रही है। टीम ने केएल राहुल को शामिल करके बल्लेबाजी को मजबूत किया है। हालांकि, अक्षर पटेल का कप्तानी अनुभव कम है, लेकिन फाफ डु प्लेसिस उप-कप्तान के रूप में समर्थन देंगे। दिल्ली की ताकत उसकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी और डेथ ओवरों की गेंदबाजी है, जबकि स्पिन के खिलाफ प्रदर्शन चिंता का विषय है।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी में एक नई शुरुआत करने जा रही है। टीम से ऋषभ पंत के जाने से कुछ चुनौतियां बढ़ गई हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में शामिल कर कुछ कमियों को पूरा करने का प्रयास किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है। इस बार वह नए चेहरों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान में उतरेगी। चलिए बताते हैं कि इस बार टीम की मजबूती, कमजोरी और अपॉर्च्युनिटी क्या है।

दिल्ली का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम और विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम होगा। टीम का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2020 में रनर-अप रहा है, लेकिन पिछले सीजन में वह छठे स्थान पर रही। इस बार दिल्ली खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत टॉप ऑर्डर में उसकी बल्लेबाजी है, जिसे जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल मिलकर मजबूत बनाते हैं। पिछले सीजन में फ्रेजर-मैकगर्क ने बेहद शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी। 21 साल के इस खिलाड़ी ने 2024 में अपने पहले आईपीएल सीजन में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 168.04 है, जो टी20 में ट्रेविस हेड (184.8) और अभिषेक शर्मा (181.47) के बाद तीसरा सबसे बेहतरीन है। दिल्ली और विशाखापत्तनम की तेज पिचों पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को शानदार शुरुआत दे सकती है। इसी शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें नीलामी से पहले रिटेन किया गया।

अक्षर पटेल
आईपीएल ओपनर में केकेआर बनाम आरसीबी मैच पर बारिश का साया, मौसम विभाग का अलर्ट
आईपीएल
आईपीएलImage Source: Social Media

वहीं, अब फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल के आने से टीम को शुरुआत में स्थिरता मिलेगी, जिसकी पिछले सीजन में कमी थी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चिंता नेतृत्व को लेकर है। केएल राहुल ने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया है, जिसके बाद अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया गया है। अक्षर पटेल टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और टीम के माहौल और तरीकों से भली-भांति परिचित हैं। उन पर कप्तानी का दांव खेलकर दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल पर भरोसा जताया है। हालांकि अक्षर पटेल ने कभी आईपीएल में पूरे समय कप्तानी नहीं की है और इस मामले में उनका अनुभव कम है। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस को उप-कप्तान बनाना टीम के लिए कुछ उम्मीदें जगाता है।

इसके अलावा, पिछले दो सीजन से दिल्ली की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजों के सामने कमजोर रही है। सभी टीमों में उनका स्पिन के खिलाफ औसत सबसे कम 24.66 रहा और रन रेट भी सिर्फ 7.94 प्रति ओवर रहा। इस कमी को दूर करने के लिए टीम ने मध्य क्रम में ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल और समीर रिजवी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।

दिल्ली कैपिटल्स की ऊपरी बल्लेबाजी मजबूत है, तो मिडिल ऑर्डर में भी टीम के पास भरपूर मौका है, जहां आशुतोष शर्मा और अभिषेक पोरेल जैसा युवा खुद को साबित करने के लिए उत्साहित होंगे। अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर को मजबूत बना सकते हैं। अगर ये युवा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दिल्ली का मिडिल ऑर्डर आईपीएल 2025 में सबसे खतरनाक हो सकता है।

अक्षर पटेल 2
अक्षर पटेलImage Source: Social Media

बॉलिंग की बात करें तो दिल्ली की गेंदबाजी डेथ ओवरों (16-20 ओवर) में शानदार रही है। पिछले दो सीजन में टीम का इकॉनमी रेट 9.52 रहा, जो सबसे बेहतर है। इस दौरान गेंदबाजों ने सिर्फ 19.14 प्रतिशत गेंदों पर चौके-छक्के खाए। मुकेश कुमार इस चरण में 9 विकेट लिए, फिर से अहम होंगे। अब उनके साथ मिशेल स्टार्क और मोहित शर्मा के साथ यह तिकड़ी डेथ ओवरों में विपक्षी टीमों को रोकने में कारगर साबित हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स से हैरी ब्रूक का आखिरी समय में हटना टीम के लिए बड़ा झटका है। ब्रूक के आने से टीम में संतुलन बन गया था, लेकिन अब वह नहीं हैं। प्रबंधन नया खिलाड़ी लाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सीजन शुरू होने से ठीक पहले यह असंतुलन टीम के लिए खतरा बन सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार है

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फेरेरियो, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा

- आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com