IPL 2025: मुंबई में कप्तानों की मीटिंग और फोटोशूट सेरेमनी संपन्न

By Darshna Khudania

Published on:

IPL 2025 के आगाज से पहले मुंबई में सभी 10 टीमों के कप्तानों की महत्वपूर्ण मीटिंग और फोटोशूट संपन्न हुआ। इस मीटिंग में नए परिवर्धन और बदलावों पर चर्चा हुई। इसके बाद ताज महल पैलेस होटल में स्पोंसर गतिविधियाँ हुई।

IPL 2025 को शुरू होने में महज 2 दिन रह गए है, और इससे पहले गुरुवार को मुंबई में सभी 10 टीमों के कप्तानों की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ एक महत्वपूर्ण प्री-सीजन मीटिंग का आयोजन हुआ।  इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।  

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में सभी 10 फ्रेंचाइजी के प्रबंधकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस मीटिंग में आगामी सत्र के लिए नए  परिवर्धन और बदलावों पर फ्रैंचाइज़ी के लिए ब्रीफिंग हुई। इसके बाद ताज महल पैलेस होटल में स्पोंसर गतिविधियाँ हुई। 

बैठक के बाद सभी 10 कप्तानों का पारंपारिक फोटोशूट भी किया गया। आमतौर पर कप्तानों का फोटोशूट उस शहर में होता है जहाँ सीजन का पहला मैच होता है।  जैसे पहले साल IPL के 17वें सीजन के उदघाटन मैच से पहले इस कार्यक्रम की मेज़बानी चेन्नई में हुई थी, जहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का ओपनिंग मैच हुआ था। लेकिन इस बार ये कार्यक्रम कोलकाता के बजाय BCCI मुख्यालय के नज़दीक हुआ, जो की थोड़ा आश्चर्यजनक था।

नवंबर में जेद्दा में हुई मेगा नीलामी के बाद कई टीमों के कप्तान बदले है। श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान बन गए है, जिन्होंने पिछले साल कोलकाता नाईट राइडर्स को तीसरा IPL खिताब जिताया था। अब KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत और केएल राहुल के नेतृत्व में एक तरह अप्रत्यक्ष रूप से अदला-बदली की है। LSG ने पंत को 27 करोड़ में अपने नए कप्तान के रूप में शामिल किया, जबकि DC ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा। हालांकि राहुल ने नेतृत्व करने से इनकार कर दिया जिसके परिणामस्वरूप ऑल-राउंडर अक्षर पटेल को ये भूमिका मिली। वही RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार है।

IPL में खराब प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं, गिलक्रिस्ट की फ्रेजर-मैक्गर्क को चेतावनी

Exit mobile version