IPL 2025: पूरन और अय्यर में छक्कों की जंग, कौन बनेगा 'सिक्सर किंग'?

लखनऊ में पूरन और अय्यर के छक्कों का मुकाबला
Shreyas Iyer vs Nicholas Pooran
Shreyas Iyer vs Nicholas PooranImage Source: Cricket Kesari
Published on
Summary

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 13वें मैच में निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर के बीच छक्कों की होड़ देखने को मिलेगी। पूरन ने अब तक 13 छक्के लगाए हैं और अय्यर ने एक पारी में 9 छक्के जड़े हैं। यह मुकाबला 'सिक्सर किंग' के खिताब के लिए रोमांचक होगा।

आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले लीग के 13वें मैच में क्रिकेट फैंस की नजर एक बार फिर निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर पर रहने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम इस सीजन में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में एक मैच खेला है और किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ही पारी में 9 छक्के लगा दिए हैं, जो मौजूदा सीजन में एक पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। वहीं, निकोलस पूरन ने अब तक खेले गए दो मैचों में 13 छक्के जड़ दिए हैं और एक पारी में उनके नाम 7 छक्के का रिकॉर्ड है। पूरन एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। यानी लखनऊ के मैदान में सिर्फ दोनों टीमों के बीच दो अंकों की लड़ाई ही देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर के बीच भी ज्यादा छक्के लगाने की होड़ देखने को मिलेगी।

Shreyas Iyer
Shreyas IyerImage Source: Social Media

श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट में अपना मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टायटंस के खिलाफ खेला था। अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के जड़ दिए थे। अय्यर की पारी ने टीम को जीटी के सामने 244 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में मदद की थी। गुजरात टाइटंस 11 रनों से यह मुकाबला हारी थी।

Nicholas Pooran
Nicholas PooranImage Source: Social Media

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने दो मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में पूरन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 75 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए। उनकी इस पारी से लखनऊ की टीम ने डीसी के सामने 20 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट शेष रहते जीत लिया था।

Nicholas Pooran
Nicholas PooranImage Source: Social Media

पूरन ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। 191 रनों का पीछा करते हुए पूरन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। 26 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर उन्होंने टीम की 5 विकेट से जीत दर्ज कराने में मुख्य भूमिका निभाई। इस पारी के दौरान भी पूरन ने छह छक्के जड़े थे।

--आईएएनएस

Shreyas Iyer vs Nicholas Pooran
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड जानें

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com