
मुंबई इंडियंस (MI) ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया। मुंबई ने 117 रनों का आसान लक्ष्य महज 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे 23 साल के अश्विनी कुमार, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
अश्विनी कुमार ने पहले ही मैच में मचाया धमाल
मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन-लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। अश्विनी ने मैच में कुल 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके और अपने आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल का विकेट लेकर केकेआर की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी रही दमदार
मुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य आसान था, लेकिन टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विल जैक्स 16 रन ही जोड़ सके। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रायन रिकेल्टन (62 रन, 41 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (27 रन, 9 गेंद) ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 43 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस को हुआ बड़ा फायदा
इस शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट काफी बेहतर हुआ और टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें से 6ठे स्थान पर पहुंच गई। सीजन की शुरुआत में मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस जीत से टीम को जबरदस्त आत्मविश्वास मिलेगा।
मुंबई इंडियंस का टैलेंट स्काउट सिस्टम फिर हुआ हिट
मुंबई इंडियंस हमेशा से युवा टैलेंट खोजने के लिए जानी जाती है और अश्विनी कुमार इसका ताजा उदाहरण हैं। पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम ने पिछले साल एक घरेलू टी20 लीग में खोजा था और अब उन्होंने आईपीएल में दमदार एंट्री मारी है।
मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन ने बाकी टीमों को भी सावधान कर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा की टीम आने वाले मैचों में इस लय को बरकरार रख पाती है या नहीं।