IPL 2025: अभिषेक शर्मा की पारी से हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को किया बाहर

By Nishant Poonia

Published on:

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया। अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी ने SRH को 206 रन का लक्ष्य 10 गेंद पहले ही हासिल करने में मदद की। लखनऊ की खराब कप्तानी और प्लानिंग पर सवाल उठे, जबकि SRH की बैलेंस्ड बैटिंग और बॉलिंग ने उन्हें जीत दिलाई।

आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ये मैच 19 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था, जहां SRH ने 206 रन का बड़ा लक्ष्य 10 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन ठोक डाले। उनके साथ-साथ इशान किशन ने भी 35 रन बनाए और फिर क्लासेन (47) व कमिंदु मेंडिस (32) ने बिना रिस्क लिए टीम को संभाला। हालाँकि 18वें ओवर में क्लासेन आउट हो गए और कमिंदु रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन नितीश रेड्डी और अनीकेत वर्मा ने बाकी काम पूरा किया।

IPL 2025 Playoffs: MI, DC, और LSG में से कौन करेगा चौथे स्थान पर कब्जा? जानिए संभावनाएं और समीकरणएडेन मार्कराम, मिशेल मार्श

SRH की बैटिंग और बॉलिंग दोनों आज पूरी तरह से बैलेंस में नजर आईं। वहीं लखनऊ की खराब प्लानिंग और कप्तानी फिर सवालों में आ गई। ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया, ना बल्ले से कुछ कर पाए और ना ही कप्तानी में समझदारी दिखाई। उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सबको हैरान कर दिया — जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया, तो पंत ने अगली ही गेंद पर उन्हें बॉलिंग से हटा दिया, जिससे SRH को गेम में वापस आने का मौका मिल गया।

हालांकि लखनऊ की शुरुआत शानदार रही थी। मिचेल मार्श और ऐडन मार्करम की जोड़ी ने 115 रन जोड़ दिए। दोनों ने तेजी से रन बनाए — मार्करम ने 61 और मार्श ने 65 रन बनाए। लेकिन जैसे ही ये जोड़ी टूटी, पूरी टीम ढह गई।

दिग्वेश राठी, अभिषेक शर्मा

निकोलस पूरन ने जरूर 45 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन बॉलिंग में एस.आर.एच ने जबरदस्त वापसी की। मंलिंगा और कमिंस की धीमी गेंदों ने लखनऊ के मिडिल ऑर्डर को पस्त कर दिया।

अब LSG के पास सिर्फ ये बचा है कि वो अपनी गलतियों से सीखे। ऑक्शन में गलत फैसले, फिटनेस की दिक्कतें और पंत पर भरोसे की कमी — इन सबने मिलकर उनके सीजन को बर्बाद कर दिया।