IPL 2025 का धमाकेदार समापन: जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी बने सीज़न के सुपरस्टार

RCB ने 18 साल बाद जीता पहला IPL खिताब
RCB
RCB Image Source: Social Media
Published on

IPL 2025 खत्म हो चुका है और इस सीजन ने फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया। रोमांच से भरपूर मुकाबलों के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल बाद अपना पहला IPL खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन इस सीज़न में सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, कई खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस से छा गए और कई रिकॉर्ड भी टूटे।सबसे पहले बात करते हैं Emerging Player of the Season की। ये खिताब गया साई सुदर्शन के नाम, जिन्होंने पूरे सीज़न में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 759 रन बनाए। उन्होंने न सिर्फ उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब जीता, बल्कि Orange Cap भी अपने नाम की, यानी वो IPL 2025 के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

गेंदबाज़ी में Prasidh Krishna का जलवा रहा। उन्होंने 25 विकेट लेकर Purple Cap अपने नाम की। वहीं सबसे ज़्यादा Dot Balls फेंकने वाले बॉलर रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 151 डॉट गेंदें डालीं और बल्लेबाज़ों की सांसें रोक दीं।IPL में हर साल छक्कों की बरसात होती है और इस बार ये कारनामा किया निकोलस पूरन ने। उन्होंने पूरे सीज़न में सबसे ज़्यादा 40 छक्के लगाए। वहीं, Best Catch of the Season का अवॉर्ड गया कमिंदु मेंडिस को, जिन्होंने एक शानदार हवा में उड़ता हुआ कैच पकड़ा और सबको चौंका दिया।

Sai Sudarsan
Sai SudarsanImage Source: Social Media

IPL की सबसे Fair Play Team रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेल की मर्यादा बनाए रखी।सबसे बड़ी बात, इस बार का Most Valuable Player (MVP) बने सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने बल्ले से कमाल किया, फील्डिंग में योगदान दिया और टीम के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए।

कुल मिलाकर IPL 2025 में पुराने रिकॉर्ड टूटे, नए सितारे चमके और फैंस को भरपूर मज़ा मिला। ये सीज़न हर लिहाज़ से यादगार रहा – RCB की पहली ट्रॉफी, साई सुदर्शन का उभरता हुआ टैलेंट, और सूर्यकुमार यादव की दमदार मौजूदगी ने इसे स्पेशल बना दिया।

अब फैंस को अगले सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है – क्योंकि IPL का हर साल कुछ नया लेकर आता है!

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com