IPL 2019: युसूफ पठान ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी टीम को दी दावत

By Desk Team

Published on:

बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद केऑलराउंडर स्टार यूसुफ पठान की सालगिरह थी। फेसबुक पर यूसुफ पठान ने पत्नी आफरीन खान के साथ एक तस्वीर शेयर करके अपनी सालगिरह बताई थी। यूसुफ और आफरीन की शादी को 6 साल हो चुके हैं। यूसुफ पठान ने फेसबुक पर पत्नी आफरीन खान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी माई लव।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम के साथ यूसुफ पठान और उनकी पत्नी ने इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। अपनी टीम के साथी खिलाडिय़ों को यूसुफ पठान ने शानदार पाटी दी है। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई खिलाडिय़ों ने शेयर की है। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा और राशिद खान ने इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

संदीप शर्मा ने इस तरह यूसुफ पठान को किया धन्यवाद

गेंदबाज संदीप शर्मा ने इस डिनर पार्टी की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की हैं और साथ ही कैप्शन करते हुए लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी युसूफ पठान भाई। शानदार डिनर पार्टी के लिए धन्यवाद।

संदीप के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी इस पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए यूसुफ पठान को सालगिरह की बधाई दी है। राशिद ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी युसूफ पठान भाई। स्वादिष्ट डिनर के लिए धन्यवाद। इरफान पठान भाई मिस्ड यू।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/rashidkhan_19/status/1110929150796271616

यूसुफ पठान ने आफरीन खान से मार्च 2013 को निकाह किया था। मुंबई में ही आफरीन पली बढ़ी हैं और पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं लेकिन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से यूसुफ पठान बाहर चल रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ही मैच खेला है और उस मैच में वह कोलकाता नाइट राइडर्स केखिलाफ खेला और हार गए। अब दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना है।

KKR और KXIP के मैच के दौरान एक बार फिर से मांकडिंग विवाद देखने को मिला

Exit mobile version