IPL 2019: हैदराबाद के इस टैक्‍सी ड्राइवर ने स्कोर से अपडेट रहना का निकाला यह अनोखा तरीका

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का खुमार इस समय पूरे देश में चढ़ा हुआ है। आईपीएल 2019 को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं। लेकिन फैन्स का क्रेज अभी भी वैसा ही है जैसा शुरू होने से पहले था। आईपीएल की दीवानगी आपको सोशल मीडिया पर, रेस्टोरेंट कैफे, ऑफिस और बाजार इन सारी जगह पर दिखाई दे जाएगी। इतना ही नहीं आईपीएल के तो विज्ञापन, होर्डिंग पर दिखाई इसका खुमार दिखार्ई देता है।

टैक्सी पर दिखेगा अब लाइव स्कोर

आईपीएल फैंस के लिए हैदराबाद के एक टैक्सी ड्राइवर ने नया तरीका निकाला है। इस टैक्सी ड्राइवर ने आईपीएल के फैन्स के लिए अपनी गाड़ी के ऊपर एक स्कोरबोर्ड लगा लिया है। बीते शनिवार चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान यह वाकया देखने को मिला था। दरअसल इस मैच का स्कोरबोर्ड इस टैक्सी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी पर लगा लिया था।

खबरों के अनुसार यह पता चला है कि आईपीएल के लाइव स्कोर के लिए इस टैक्सी ड्राइवर ने रूफटॉप पर लगा दिया है, जिससे कि क्रिकेट फैंस लाइव स्कोर से पूरी तरह से अपडेट रह सके। इस टैक्सी की तस्वीर पहली बार फोटो रेडिट ने सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया पर आते ही यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। इस टैक्सी का नाम टाटा इंडिका है और इस टैक्सी ड्राइवर ने जिस तरह से क्रिकेट फैंस के लिए लाइव स्कोर लगाया है वह तरीका सच में एक काबिल-ए-तारीफ है।

आरसीबी की मुश्किलें बढ़ीं

बीते रविवार को आईपीएल 12 में दो मैच हुए थे। पहला मैच दोपहर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में हुआ जिसमें दिल्ली ने आरसीबी को हरा दिया और इस हार के साथ आरसीबी इस टूर्नामेंट में लगातार 6 बार मैच हारी है। इस हार के बाद आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की भी उम्मीदें कम हो चुकीं हैं।

वहीं दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच में हुआ जिसमें केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से करारी मात दे दी और अब अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर आ गर्ई है।

सोमवार को आईपीएल 12 का 22वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाना है। इस साल आईपीएल में पंजाब का सफर मिला-जुला ही रहा है। पंजाब ने अब तक पांच मैैच खेले हैं जिसमें से तीन मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं। वहीं हैदराबाद का हाल भी सेम है। हैदराबाद ने भी 5 मैच में से 3 जीते हैं और 2 हारे हैं।

World Cup 2019: इस दिन होगा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Exit mobile version