IPL 2019: श्रेयस गोपाल ने अपनी हैट्रिक से किया कोहली एंड कंपनी को पस्त, रच दिया ये कारनामा

By Desk Team

Published on:

बीते मंगलवार आईपीएल 2019 का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया लेकिन इस मैच में बारिश आ गई थी जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया। आरसीबी और आरआर के बीच इस मैच में शुरूआत से ही बारिश हो रही थी जिसकी वजह से फैंस को घंटों इंतजार करना पड़ गया था। बारिश बंद होने के बाद यह मैच 11.26 पर शुरू हुआ था। कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मैदान पर आते ही छक्के और चौके लगाना शुरू कर दिया था।

आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाज श्रेयस गोपाल गेंदबाजी करने आए और उन्होंने लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट लेकर आईपीएल कैरियर की अपनी पहली हैट्रिक लेकर नया कारनामा अपने नाम पर कर लिया। आईपीएल 2019 में यह हैट्रिक दूसरी है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज सैम करन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

पहले हुई छक्के और चौकों की बारिश

आईपीएल 2019 के 49वें मैच में कई सारा रोमांच देखने को मिला था। इस मैच में पहले विराट कोहली और स्टीव स्मिथ टॉस जीतने के लिए मैदान पर आए तो उस समय सब सही था। इस मैच में स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन उसके बाद एकदम से बारिश शुरू हो गर्ई थी। बारिश बीच में कई बार बंद हुई लेकिन वह फिर से शुरू हो रही थी। उसके बाद 11.26 पर बारिश रूकी फिर मैच 5-5 ओवरों का शुरू किया गया।

आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आए थे तो वहीं राजस्थान की तरफ से पहला ओवर डालने वरूण आरोन आए थे। वरुण की पहली गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ दिया था। उसके बाद दूसरी पर भी छक्का लगाया। फिर बाद भी दो गेंदों पर एबी डिविलियर्स ने चौके जड़े थे। इस ओवर में कुल 23 रन आए थे।

गोपाल ने हैट्रिक लेकर ऐसे चटकाए विकेट

पहले ओवर के बाद ऐसा लग रहा था कि दूसरे ओवर में भी चौके और छक्के देखने को मिलेंगे। दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर विराट कोहली ने लगातार एक छक्का और एक चौका लगाया था लेकिन तीसरी गेंद पर विराट ने दो रन लिए। उसके बाद क्या था चौथी गेंद से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और मैच के हीरो श्रेयस गोपाल बन गए।

गोपाल ने चौथी गेंद पर विराट कोहली को आउट किया। विराट ने 7 गेंदों में 25 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद पांचवीं गेंद पर एबी डिविलियर्स को गोपाल ने आउट किया। एबी डिविलियर्स ने 10 रन 4 गेंदों में बनाए थे। ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस को गोपाल ने आउट किया जिसके साथ उनकी हैट्रिक हो गई। मार्कस स्टॉयनिस बिना खाता खोल ही आउट हो गए।

इन गेंदबाजों ने ली है राजस्थान के लिए हैट्रिक

आईपीएल 2019 में श्रेयस गोपाल ने राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अजित चंडीमल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2012 में ली थी फिर प्रवीण तांबे ने केकेआर के खिलाफ 2014 में और शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में ली थी। अब इन तीनों के साथ इस लिस्ट में गोपाल का नाम भी जुड़ चुका है।