आईपीएल 2019: ईशांत शर्मा को स्लेज करते हुए नज़र आए शेन वॉटसन, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 12वें सीजन का पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच में खेला गया इस मैच को चेन्नई ने 6 विकेट से जीत लिया। लेकिन मैच के दौरान मैदान पर दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के बीच में बहस हो गई।

इशांत शर्मा और शेन वॉटसन की बहस ने मैच का रोमांच और भी मजेदार कर दिया था। अगर अंपायर दोनों की बहस के बीच में नहीं आता तो शायद इनकी लड़ाई का एक नया रूप देखने को मिल जाता और उसके बाद इन दोनों को अलग करना भी बहुत मुश्किल हो जाता।

इशांत शर्मा को आया वॉटसन पर गुस्सा

चेन्नई की पारी के चौथे ओवर के दौरान यह घटना हुई जब रबादा उस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। चौथे ओवर की जब पहली गेंद डाली गई तो इशांत शर्मा वॉटसन की किसी बात से गुस्सा थे और उनसे बात कर रहे थे। इशांत की बात सुनकर वॉटसन को हंसी आ गई।

जब दोनों की बहस बढऩे लगी तो अंपायर ने बीच में आकर दोनों को रोका और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर वहां पर आ गए और ईशांत शर्मा को वहां से ले गए। उसके बाद वॉटसन ने अपना गुस्सा रबादा पर निकालने हुए उनके ओवर की आखिरी दो गेंदों में चौका और छक्का जड़ दिया।

मैच के अंत में हसंते हुए नजर आए वाटसन और रबाडा

बाद में मैच में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था कि वॉटसन ने गेंदबाज का मार्ग बदलने के लिए मैदान में अपने गुस्से दिखाया। हालांकि मैच के खत्म होने के बाद वॉटसन और रबाडा ने इसे हंसी में खत्म कर दिया और यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीत लिया।

चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

चेन्नर्ई सपुर किंग्स को 148 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर 44 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/6 विकेट के नुकसान पर स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए और ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में 25 रन बनाकर अपना योगदान दिया।

जवाब में चेन्नई की पारी को मजबूत करने के लिए वाटसन ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। चेन्नई को यह मैच जीताने में धोनी, सुरेश रैना, केदार जाधव और ड्वेन ब्रावो ने अपना अहम योगदान दिया। जिसके बाद आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच जीता।

रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के लिए गाया ‘गली ब्वॉय’ का रैप, रणवीर सिंह ने कहा……

Exit mobile version