IPL 2019: एक बार फिर से धोनी ने फैन को देखकर लगाई दौड़, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा। सारी ही टीमों ने आईपीएल का खिताब जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है।

बीते रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास मैच खेल रही थी जिसके दौरान उन्होंने फैंस को स्टेडियम में मुफ्त एंट्री देने का फैसला किया।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1107320756138971137

सीएसके के अभ्यास मैच में 12,000 फैंस आए

उसके बाद क्या था टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूरी टीम को अभ्यास करता हुए देख फैस की भीड़ आ गई। यह वाकया पहली बार हुए है जब किसी टीम के अभ्यास मैच के दौरान पूरे स्टेडियम में क्रिकेट फैंस आ गए और यह फैंस कुछ नहीं थे बल्कि स्टेडियम के तीन स्टैंड फैंस से भर गए थे।

सीएसके ने अपने ट्विटर अकांउट पर अभ्यास मैच की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इस दौरान स्टेडियम में 12,000 फैन्स आए थे और वह पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी और रैना-रैना बोल रहे थे।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1107277315648585733

रैना ने इस मैच में जड़ा अर्धशतक

सीएसके के इस अभ्यास मैच में सलामी करने मुरली विजय और अंबाती रायडू आए थे। इस दौरान विजय ने 32 रन और रायडू ने 40 रन बनाए थे। दूसरी तरफ सुरेश रैना ने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए थे और अर्धशतक लगाया था।

सीएसके के गेंदबाजों की बात करें तो गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए थे तो वहीं हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और दीपक चहर को 1-1 विकेट मिली थी।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1107321510354542592

धोनी ने फिर से फैन से लगवार्ई मैदान पर दौड़

अभ्यास मैच के दौरान धोनी का एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर उन्हें मिलने के लिए आ गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान धोनी से मिलने के लिए एक फैन मैदान पर आ गया था और धोनी ने अपने फैन से खूब दौड़ लगाई थी और बीते रविवार भी धोनी ने अपने फैन के साथ कुछ ऐसा ही किया। हालांकि दौड़ के बाद धोनी ने अपने फैन की ख्वाहिश पूरी करते हुए उसे हाथ मिलाया।

दरअसल सुरक्षाकर्मी धोनी के फैंस के इस तरह से मैदान पर आने से वह बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं। वहीं सीएसके की टीम ने अपने फैन्स से आर्ईपीएल मैचों के दौरान मैदान पर इस तरह आकर हरकत ना करने की अपील की है। वह नहीं चाहते हैं कि उनके फैन्स इस तरह से सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर अपने पंसदीदा खिलाडिय़ों से मिलने आए ऐसे में हर किसी को परेशानी हो जाती है।

क्या आपको पता है भारत को 2007 विश्व टी 20 का खिताब एमएस धोनी ने बिना कोच के जिताया था ?