IPL 2019 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन 3 मुख्य कारणों की वजह से कोलकाता नाइटराइडर्स हारी मैच

By Desk Team

Published on:

बीते गुरुवार आईपीएल 2019 का 43वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को उन्हीं के घर में 3 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाए थे।

176 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइर्ट राइडर्स लगातार 6वां मैच हारी है जिसके बाद वह अंक तालिका में 6वें स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था। राजस्थान को जीत दिलाने में जोफ्रा आर्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

जोफ्रा आर्चर ने 12 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को कोलकाता के खिलाफ मैच जीताया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की इस हार के कई बड़े कारण थे लेकिन आज हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे जो बेहद अहम हैं।

3. दिनेश कार्तिक के अलावा किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए रन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के अलावा किसी ओर बल्लेबाज ने नहीं बनाए रन। इस मैच में कप्तान कार्तिक ने 50 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली। कोलकाता की पारी की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई थी। 10 ओवरों तक कोलकाता का स्कोर 49 रनों का था और उस दौरान उनके 3 विकेट गिर चुके थे।

3 विकेट के गिरने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने आखिरी 10 ओवरों में 126 रनों की पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी खिलाडिय़ों ने पहले 10 ओवरों में रन बनाए होते तो शायद मैच का परिणाम कोलकाता के पक्ष में आ सकता था।

2. पहला ओवर वरुण आरोन का

आईपीएल 2019 में वरुण आरोन ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दूसरा मैच खेला है। वरुण आरोन पहले मैच में फ्लॉप हो गए थे लेकिन कोलकाता के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने सबको प्रभावित किया। वरुण आरोन ने मैच के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस लिन को आउट कर दिया था। इस सीजन आईपीएल में क्रिस लिन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वरुण आरोन ने शुबमन गिल को 5वें ओवर में आउट कर दिया था।

कोलकाता के खिलाफ इस मैच में वरुण आरोन ने 4 ओवरों के अपने स्पेल में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। पावरप्ले के दौरान वरुण आरोन ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को बिल्कुल भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। इसी वजह से कोलकाता के बल्लेबाज पावरप्ले में रन नहीं बना पाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन वरुण आरोन को 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का वरुण आरोन हिस्सा रहे थे।

1. शानदार बल्लेबाजी की रियान पराग और जोफ्रा आर्चर ने

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान परान ने 31 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। रियान ने 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 47 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल 19वां ओवर डाल रहे थे और उस ओवर में रियान पराग ने छक्का लगाकर कोलकाता से यह मैच पूरी तरह अपनी तरफ खींच लिया था।

लेकिन इस ओवर की अगली ही गेंद पर रियान पराग हिट विकेट ऑउट हो गए और उन्होंने पवेलियन लौटना पड़ा। आखिरी 4 गेंदों पर राजस्थान को जीतने के लिए 9 रनों की जरूरत थी। उसी दौरान जोफ्रा आर्चन ने समझदारी दिखाई ओर 10 गेंदों में 17 रन बनाकर अपनी टीम को यह मैच जीताया।

IPL 2019: मैच के दौरान एक दूसरे को घूरते हुए नज़र आए शेन वॉटसन और राशिद खान, लोगों ने बना दिए मीम्स