IPL 2019: धोनी के सामने हार्दिक पंड्या ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, फैंस ने की जमकर तारीफ

By Desk Team

Published on:

बीते बुधवार आईपीएल 2019 का 15वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेला गया और इस मैच में मंबई ने चेन्नई को 37 रनों से करारी मात दे दी और इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा जीत लिया। मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो रॉलआउंडर स्टार हार्दिक पांड्या रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी तो पांड्या ने बल्लेबाजी करते वक्त आखिरी ओवरों में 25 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी पांड्या ने कमाल देखाते हुए चेन्नई के तीन विकेट लिए। इस मैच में पांड्या को मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिला।

कर्ई बार नेट्स पर की धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस

मुंबई की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए आखिरी दो ओवर में 8 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 25 रनों की पारी खेली। इस दौरान बल्लेबाजी करते वक्त उनका स्ट्राइक रेट 312.5 का था। पांड्या ने इस दौरान तीन छक्के लगाए थे और उसमें से एक छक्का उन्होंने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा लगाया था। पांड्या ने यह छक्का हेलिकॉप्टर स्टाइल में लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला।

मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने कहा,  मैं काफी समय से इस शॉट की प्रैक्टिस कर रहा था। मुझे लगा माही भाई मेरे पास आकर कहेंगे गुड शॉट लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये शॉट मारना इतना आसान नहीं होता लेकिन मैंने धोनी को देखा है। धोनी बहुत से शॉट खेलते हैं मैंने ये उनसे कॉपी किया है। आईपीएल शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था और उस वीडियो में पांड्या नेट्स पर हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे।

बीते बुधवार को मुंबई और चेन्नर्ई के बीच में मैच खेला गया था जिसमें मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 59 रन, क्रुणाल पांड्या ने 42 रन बनाए थे तो वहीं अंत के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 25 रन और केरन पोलार्ड ने 17 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में 170 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। वहीं चेन्नई 171 रनों का पीछा करते हुए मैदान में उतरी तो उसने 20 ओवरों में 133 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई।

बता दें कि मुंबई ने चेन्नई को इस मैच में तीन विभागों पर मात दी है। इस मैच में मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी के साथ सटीक गेंदबाजी और शानदार फिल्डिंग करी जिसकी वजह से वह यह मैच जीत सके। वहीं अंकतालिका में मुंबई छठे स्थान पर है और चेन्नर्ई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है।

हार्दिक पांड्या की क्रिकेट फैंस ने की जमकर तारीफ

#1

#2

#3

#4

#5

#6

#7

#8

#9

#10

#11

#12

विराट कोहली ने लगातार चौथी हार के बाद टीम में इन बड़े बदलावों के दिए संकेत

Exit mobile version