बैंगलोर और हैदराबाद के मैच के दौरान इस लड़की ने चुराया क्रिकेट फैंस का दिल, देखे तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 में बीते शनिवार को आरसीबी ने सनराइसर्ज हैदराबाद को अपने आखिरी लीग गेम में हरा दिया और हैदराबाद का प्लेऑफ में जाने का रास्ता बंद कर दिया। आरसीबी ने सनराइसर्ज हैदराबाद को 4 विकेट से हराया क्योंकि शिमरोन हेटमेयर ने 75 रन बनाए वहीं गुरकीरत मान ने 65 रन बनाकर आरसीबी को 176 लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज कराई।

हैरानी की बात यह है कि यह हेटमेयर और गुरकीरत ने शो को नहीं चुराया बल्कि आरसीबी की फैन ने इस मैच के दौरान क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। आरसीबी की इस फैन ने लाल रंग का क्रॉप-टॉप पहना हुआ था और साथ ही आरसीबी का झंडा पकड़ा हुआ था और जब भी कोहली मैच में चौका या फिर छक्का लगा रहे थे तो यह स्टैंड में कूद रही थीं। इस फैन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और क्रिकेट फैन्स इसके लिए कैमरामैन को धन्यवाद दे रहे हैं।

आरसीबी की इस फैन का नाम दीपिका घोष है और हाल ही में इसने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया है कि यह उसका आधिकारिक अकांउट है बाकी जो मेरे नाम से हैं वह सोर फेक हैं। इसलिए आप सब इस आंकउट को फोलो कीजिए। इसके साथ ही दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक आरसीबी के मैच जीतने के बाद एक और पोस्ट शेयर किया था।

यहां देखें इंस्टाग्राम का पोस्ट: https://www.instagram.com/p/BxEmHzwJiX3/

यहां देखें कोहली की फैन का वीडियो-

यहां देखें इस लड़की की तस्वीरें

1.

2.

3.

4.

5.

6.

क्रिकेट फैन्स दीवाने हुए कोहली की इस फैन के

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

इससे पहले, केन विलियमसन ने 70 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 175 रन पर पहुंचाया। हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में उमेश यादव के ओवर में केन विलियमसन ने 28 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद ने आरसीबी को यह लक्ष्य विशाल दिया है जिसे वह आसानी से हासिल नहीं कर पाएगी।

शिमरोन हेटमेयर ने मैच के बाद कहा, यह समय मेरे लिए थोड़ा कठिन था। इस पर्यावरण में ठहलना और आईपीएल में अपने आपको ठहलाना थोड़ा मेरे लिए मुश्किल था। मेरे पास टीम प्रबंधन के साथ सिर्फ एक शब्द था और उन्होंने कहा कि मस्ती से अपना खेल खेलो।

भारतीय टीम में सेलेक्शन के दौरान सो रहे थे ईशांत शर्मा,लात मार दोस्त विराट कोहली ने सुनाई खुशखबरी

Exit mobile version