IPL 2019: विराट कोहली से झगड़े के बाद अंपायर ने गुस्से में तोड़ दिया था दरवाज़ा, जानें पूरा माज़रा

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 अब अपने आखिरी चरम पर आ गया है। 12 मई रविवार को आईपीएल 2019 का फाइनल मैच खेला जाना है। बता दें कि आईपीएल 2019 में कई बार खिलाडिय़ों और अंपायर के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली है। कई बार मैदान में ही अंपायर और खिलाडिय़ों के बीच में कहासुनी देखी गई है।

इसी बीच आईपीएल 2019 में आरसीबी और हैदराबाद के एक मैच का मामला सामने आया है। जिसके बाद हर जगह सुर्खियां बन गईं हैं। खबरों के अनुसार विदेश अंपायर नाइजेल लोंग और विराट कोहली के बीच में बहस हो गई थी। इन दोनों के बीच ऐसी बहस हो गई थी जिसके बाद अंपायर नाइजेल लोंग बहुत गुस्सा हो गए थे और उन्होंने अंपायर रूम में जाकर दरवाजे पर जोर से लात मार दी थी जिसके बाद दरवाजा टूट गया था।

चलिए बताते हैं पूरा मामला

बीते शनिवार आईपीएल 2019 में आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद को अंपायर नाइजेल लोंग ने नो बॉल बता दिया था। लेकिन उसके बाद जब फुटेज में देखा तो यह गेंद नो बॉल नहीं थी। विराट कोहली को अंपायर की इस गलती पर गुस्सा आया और उन्होंने अंपायर को यह फैसला वापस लेने के लिए भी कहा लेकिन यह फैसला नहीं बदला गया।

मैच रेफरी नारायम कुट्टी को कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन ने इस मामले की जानकारी दी। भरपाई के तौर पर अंपायर नाइजेल लोंग ने पांच हजार रूपए पहले ही दे दिए हैं।

वहीं इस मामले पर कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन ने कहा है कि वह इसकी जानकारी प्रशासकों की समिति को देंगे। बोर्ड के सचिव सुधाकर राव ने इस मामले में कहा कि हम सीओए को पत्र लिख रहे हैं। हमारा यही दायित्व है कि हम घटना के संबंध में सीओए को रिपोर्ट दें।

Exit mobile version