comscore

IPL 2019: धोनी ने ताहिर और वॉटसन के बेटों के साथ लगायी रेस, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

अक्सर सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ खेलते हुए की वीडियोज देखी हैं। सोशल मीडिया पर धोनी बेटी जीवा के साथ आए दिन वीडियो डालते रहते हैं।

इस बात से यह तो अंदाजा लगा ही सकते हैं कि धोनी को बच्चों के साथ खेलना कितना पसंद है। बीते शनिवार चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया था लेकिन यह मैच जीवा स्टेडियम में देखने नहीं आई थी।

वाटसन और ताहिर के बेटों के साथ धोनी ने की मस्ती

मैच खत्म होने के बाद धोनी ने चेन्नई के साथी खिलाडिय़ों के बच्चों के साथ खूब मस्ती की और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। चेन्नई के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर और ऑलराउंडर स्टार शेन वाटसन के बेटों के साथ धोनी ने मैच के बाद रेस लगाते हुए नजर आए।

बता दें कि वाटसन और ताहिर के बच्चे मैच के बाद मैदान पर एक दूसरे के साथ रेस लगा रहे थे। उसी समय धोनी पीछे से आए और दोनों बच्चों के साथ रेस लगानी शुरू कर दी। ताहिर के बेटे जिबरान उनके साथ भारत आया हुआ है। वैसे तो इमरान अपने पूरे परिवार के साथ साउथ अफ्रीका के केपटाउन में रहते हैं।

शनिवार को चेन्नई ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से करारी हार दे दी। चेन्नई और पंजाब के बीच यह मैच एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था। इस जीत के बाद चेन्नई एक बार फिर से अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई।

आईपीएल 2019 का 18वां मैच चेन्नई और पंजाब के बीच में खेला गया और इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बनाए। ऐसा लग रहा था कि पंजाब यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी और मैच जीत जाएगी। लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करके पंजाब को 22 रनों से मात दे दी। पंजाब ने 20 ओवरों में 138 रन पांच विकेट के नुकसान पर ही बनाए।

IPL 2019: धोनी अपनी इस बुजुर्ग फैन को मिलने ड्रेसिंग रूम से आए, लोगों ने जमकर की धोनी की तारीफ