IPL 2019: धोनी ने केदार जाधव के जन्मदिन के जश्न के दौरान सुरेश रैना को कहा-‘Harami Launda’

By Desk Team

Published on:

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ऑलराउंडर स्टार केदार जाधव का बीते मंगलवार जन्मदिन था और वह 34 साल के हो गए हैं। बीते मंगलवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच में मैच खेला गया था जिसे चेन्नर्ई ने 6 विकेट से हरा दिया था। मैैच जीतने के बाद पूरी टीम ने केदार जाधव का जन्मदिन मनाया और सबने खूब मस्ती की।

केदार जधाव के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस वीडियो में धोनी ने सुरेश रैना को हरामी लोंडा बोला था जबकि वहीं सुरेश रैना ने भी धोनी को ओल्ड प्लेयर कहा था।

इस बात में बिल्कुल दोहराय नहीं है कि रैना धोनी को अपने बड़े भाई के रूप में देखते हैं और दोनों ने अपने लंबे क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम और सीएसके में ड्रेसिंग रूम शेयर किया है।

धोनी ने रैना को हरामी लौंडा कहा

जब रैना ने केदार को अपने चेहरे से केक हटाने के लिए तौलिया दिया तो इसे देखकर धोनी ने कहा कि ऐसे लोग ही हरामी लोंडे जिन्हें भारतीय शब्द में शरारती लड़के भी कहा जाता है। इस वीडियो में ब्रावो को भी आप मस्ती करते हुए देख सकते हैं।

आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया था उसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी मात दी थी। आईपीएल इतिहास में रैना एक ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए हैं। इस साल भी रैना बहुत ही फॉर्म में चल रहे हैं और सीएसके को रैना की शानदार फॉर्म की लगातार जरूरत है।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने आम्रपाली समूह के खिलाफ एक मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और ब्रांड एंबेसडर के रूप में रियल एस्टेट कंपनी पर 40 करोड़ रूपए का बकाया ना देने केलिए कोर्ट में अर्जी डाली है।

IPL 2019: जीवा ने पापा धोनी को इस अंदाज़ में किया चीयरअप , सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

Exit mobile version