IPL 2019: ‘Mankading King’ रविचंद्रन अश्विन से इस तरह डर गए डेविड वॉर्नर, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

आर्ईपीएल 2019 का 22वां मैच बीते सोमवार किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया और इस मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से करारी मात दे दी। यह मैच आखिरी ओवर तक खेला गया था और इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाजी लोकेश राहुल ने अंत तक शानदार नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर यह मैच अपनी टीम को 6 विकेट से जीताया। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 100 रनों की साझेदारी की थी।

मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस मैच में हैदराबाद ने बहुत ही खराब फील्डिंग की थी जिसका पूरा फायदा केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने उठाया था। हैदराबाद ने अपनी फील्डिंग के दौरान राहुल और मयंक अग्रवाल के कई कैच छोड़े थे लेकिन मयंका का कैच विजय शंकर ने 18वें ओवर की पहली गेंद में पकड़ कर दोनों की शतकीय साझेदारी को तोड़ दिया था।

हैदराबाद की टीम ने एक समय में वापसी कर ली थी लेकिन आखिरी ओवर में पंजाब को मैच जीतने के लिए 11 रन की जरूरत थी। वहीं हैदराबाद की तरफ से आखिरी ओवर मोहम्मद नबी करने आए थे उनके ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल ने अपनी टीम को यह मैच जीता दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 150 रन बनाए।

मांकडिंग के डर से वार्नर ने कर दिया ऐसा

वहीं हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली लेकिन उन्होंने इस दौरान सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा।

हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान वार्नर ने एक छोर को अंत का संभाल रखा था लेकिन पंजाब की टीम के गेंदबाजों ने उन्हें बिल्कुल भी रन बनाने नहीं दिया। वार्नर ने 62 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया।

हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान 7वां ओवर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन डाल रहे थे। उस दौरान नॉ-स्ट्राइकर एंड पर वार्नर खड़े थे और अश्विन की गेंद डालने से पहले ही वह क्रीज को छोड़ चुके थे लेकिन उन्हें एक दम से याद आय गया और वह फौरन क्रीज पर खड़े हो गए। वार्नर को ऐसा लगा कि कहीं अश्विन उन्हें जॉस बटलर की ही तरफ मांकडिंग से रन आउट ना कर दें।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/PeterDellaPenna/status/1115270010124087296

साउथ अफ्रीका की पूर्व क्रिकेटर एलेरसा थुनीसेन-फौरी की सड़क हादसे में हुई मौत

Exit mobile version