IPL 2019: क्रिस लिन का छक्‍का सीधा जा कर लगा Tata Harrier के शीशे पर, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

बीते रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आईपीएल का 21वां मैच खेला गया जिसमें कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का न्योता राजस्थान को दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर महज 139 रन ही बनाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मैच जीतने केलिए सिर्फ 140 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कोलकाता ने 13.5 ओवर में भी हासिल कर लिया। कोलकाता की सलामी जोडी क्रिस लिन और सुनील नरेन ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई थी।

लिन का छक्का टाटा हैरियर गाड़ी पर जाकर लगा

लिन और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। सुनील नरेन 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए थे और नरेन को श्रेयस गोपाल ने आउट किया था। उसके बाद दूसरा विकेट क्रिस लिन के रूप में कोलकाता का गिरा और लिन ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

लिन ने अपनी अर्धशतकिय पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। लिन का एक छक्का मैदान के बाहर खड़ी टाटा हैरियर गाड़ी के शीशे पर लग गया था। हालांकि लिन के छक्के से गाड़ी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा था लेकिन यह शॉट देखकर कॉमेंटेटर और दर्शक वहां बैठे हुए हैरान रह गए थे।

उसके बाद क्रिस लिन आउट हो गए। लिन के आउट होने के बाद केकेआर को जीत की दहलीज पर रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल ने पहुंचाया और यह मैच 8 विकेट से जीतवाया। उथप्पा ने नाबाद 26 रन बनाए और शुभमन गिल ने नाबाद 06 रन बनाए। केकेआर की इस टूर्नामेंट में चौथी जीत है और इस जीत के साथ ही केेकेआर अब अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।

राजस्थान की तरफ से बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 59 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वहीं स्मिथ और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी। राजस्थान की यह साझेदारी बहुत धीरे गति से आगे बढ़ी थी जिसकी वजह से वह स्कोर बोर्ड पर कम स्कोर खड़ा कर पाए।

World Cup 2019 : 2015 विश्वकप खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे विश्वकप 2019

Exit mobile version