IPL 2019: जोस बटलर को इस तरह रन आउट करने के बाद अश्विन को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

By Desk Team

Published on:

बीते सोमवार को आईपीएल के 12वें सीजन का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में जयपुर के क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया।

आर अश्विन ने इस मैच में जोस बटलर को रन आउट किया जिसके बाद हर जगह इस पर चर्चा हो रही है। हर्षा भोगले के अुनसार, यह रन आउट खेल के नियमों के अंदर ही था जबकि मैथ्यू हेडन इस फैसले से निराश हो गए थे।

जोस बटलर को अश्विन ने जिस तरह किया आउट

2018 के आईपीएल सीज़न के दौरान, जोस बटलर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे जब उन्होंने केवल 13 मैचों में 548 रन बनाए थे, जिसमें 95 नाबाद सर्वश्रेष्ठ रहे। इसी तरह से इस सीज़न में भी वह 185 रनों का पीछा करते हुए एक शानदार शुरुआत के लिए तैयार थे लेकिन उनका यह सपना साकार नहीं हो पाया। जोस बटलर ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 78 रन की साझेदारी की थी लेकिन अश्विन ने रहाणे का पहला विकेट ले लिया।

हालांकि रहाणे के आउट होने के बाद बटलर के पास अच्छा मौका था इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने का और टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने का भी। लेकिन 13वें ओवर में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद बटलर को वापस पवेलियन जाना पड़ा। अश्विन इस ओवर में गेंदबाजी करने आए लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए रुक गए और उन्होंने इंतजार किया कि बटलर कब अपने क्रीज से आगे आते हैं और वह उन्हें आउट करते हैं। थर्ड अंपायर के अनुसार, बटलर को आउट कर दिया गया। बुटलेर इस तरह से आउट हुए वह बहुत ही निराश दिखे।

क्रिकेट हस्तियों ने ट्विटर पर ऐसे दी अपनी प्रतिक्रिया-

#5

#9

MI की हार के बाद भी सोशल मीडिया स्टार बने युवराज सिंह,लेकिन हार्दिक पांड्या बने मजाक का पात्र