IPL 2019: अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को बोल्ड करके आईपीएल में रचा ये इतिहास

By Desk Team

Published on:

बीते गुरुवार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2019 का 34वां मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 40 रनों से करारी मात दे दी। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मुंबई की पारी के आखिरी तीन ओवरों में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई का स्कार 167 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

मुंबई ने दिल्ली को मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन दिल्ली यह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और 40 रनों से हार गई। दिल्ली के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस मैच में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम पर किया है।

ये उपलब्धि हासिल की अमित मिश्रा ने आईपीएल में

आईपीएल इतिहास में अमित मिश्रा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं जिसने आईपीएल में 150 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करते ही यह उपलिब्ध मिश्रा ने अपने नाम पर की है। अमित मिश्रा ने मुंबई के खिलाफ मैच में 3 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम पर किया है।

आईपीएल में श्रीलंका के स्पिनर लसिथ मलिंगा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले अमित मिश्रा दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चाावला हैं। पीयूष चावला इस लिस्ट में 146 विकटों के साथ हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो और हरभजन सिंह 143 और 141 विकेट लेकर टॉप पांच में हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर लसिथ मलिंगा 161 विकेट हैं।

अमित मिश्रा ने यह उपलब्धि रोहित शर्मा को आउट करके ली। रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन आईपीएल में रोहित शर्मा ने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 8000 रन पूरे किए हैं।

IPL 2019: सूर्यकुमार यादव की इस छोटी सी गलती ने किया क्विंटन डी कॉक को रन आउट, वीडियो वायरल