IPL 2019: आखिर पहली जीत दर्ज़ करने के बाद भी कप्तान विराट कोहली पर लग गया जुर्माना

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 का 28वां मैच बीते शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। आईपीएल 2019 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह पहली जीत है। शुरूआती 6 मैच हारने के बाद 7वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत का स्वाद मिला है। लेकिन आरसीबी की इस जीत के बाद उनके लिए एक बुरी खबर आ गई है।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कप्तान कोहली को स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रूपए का जुर्माना लग गया है। आईपीएल ने अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट में बयान दिया है कि बैंगलोर की टीम ने इस साल पहली बार मैच में स्लो ओवर रेट किया है जिसकी वजह से कप्तान कोहली पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।

बता दें कि आईपीएल 2019 में कोहली से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लग चुका है।

आईपीएल 2019 में पहली जीत मिली बैंगलोर को

आईपीएल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरूआती 6 मैच खेले थे जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बीते शनिवार को बैंगलोर ने पंजाब को अपने 7वें मैच में 8 विकेट से हरा कर आईपीएल में पहली जीत दर्ज कराई है। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है तो वहीं एबी डिविलियर्र्स ने नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर टीम को पहली जीत दिलाई है।

वहीं पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने नाबाद 99 रन की पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम यह मैच जीतने में नाकाम रहे। बता दें कि आईपीएल 2019 में बैंगलोर के लिए अभी भी सफर मुश्किल है क्योंकि उनके लिए टॉप-4 में पहुंचना लगभग नामुमकिन ही है, लेकिन अब वह अगर दूसरी टीमों के बीच में आ सकती है और पांइट टेबल को हिला सकती है।

आईपीएल 2019 इस समय स्लो ओवर रेट से जूझ रहा है

आईपीएल 2019 में स्लो ओवर रेट की वजह से कई शिकायतें आ चुकी हैं। आईपीएल में हर मैच को रात 11.30 बजे खत्म होना चाहिए लेकिन मैच 12 बजे से खत्म हो रहे हैं। यह स्लो ओवर रेट का आईपीएल 2019 में तीसरा मामला सामने आया है।

जिसकी वजह से टीम के कप्तान पर जुर्माना लग जाता है। इस मामले में अब तक राजस्थान के कप्तान रहाणे, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लग चुका है।

K11P vs RCB : कोहली और डिविलियर्स चमके, बैंगलोर ने चखा जीत का स्वाद