IPL 2019 : पोलार्ड के आउट होने के बाद जब पूरे स्टेडियम में थम गयी थी सबकी सांसे, फिर इस तरह मारी बाजी

By Desk Team

Published on:

बीते बुधवार मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2019 के 24वें मैच में 3 विकेट से हरा दिया। मुंबई की तरफ से कप्तान किरोन पोलार्ड ने 83 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत पंजाब को मुंबई ने अपने ही गढ़ में मात दे दी।

पंजाब के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने चोट की वजह से नहीं खेले थे जिसकी वजह से मैच में कप्तानी किरोन पोलार्ड ने की थी और पोलार्ड ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए 31 गेंदों में 83 रन बनाए और अपनी पारी 3 चौके और 10 छक्के जड़े हैं। चलिए हम आपको मैच के आखिरी ओवरों का रोमांच बताते हैं जहां पर मुंबई ने अपनी जीत दर्ज कराई।

मुंबई ने टॉस जीता था और पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। वहीं मुंबई को मैच जीतने के लिए 198 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान में लक्ष्य हासिल किया। मुंबई को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। उस समय क्रीज पर कप्तान पोलार्ड और अल्जारी जोसेफ थे। आखिरी ओवर में अंकित राजपूत को कप्तान अश्विन ने गेंद थमाई।

आखिरी ओवर में इस तरह जीत दर्ज कराई मुंबर्ई ने

19.1 (नो बॉल): अंकित राजपूत ने ओवर की पहली गेंद फुलटॉस फेंकी जो कि नो बॉल में गिनी गई और उस गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जड़ दिया। सबसे मजे की बात तो यह रही कि राजपूत ने ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल फेंक दी थी।

19.1: उसके बाद अंकित राजपूत ने पहली गेंद फेंकी जो फुलटॉस थी जिस पर भी पोलार्ड ने चौका जड़ दिया फिर क्या था मुंबई को मैच जीतने केलिए 5 गेंदों में महज 4 रनों की ही जरूरत थी।

19.2: अंकित राजपूत ने ओवर की दूसरी गेंद डाली जिस पर पोलार्ड डीप मिड पर शॉट लगाते हुए आउट हो गए और उनका कैच डेविड मिलर ने पकड़ा।

19.3: आखिरी तीन गेंदें खेलने के लिए राहुल चाहर बल्लेबाजी करने आए थे और पोलार्ड के आउट होने के बाद अल्जारी जोसेफ को स्ट्राइक मिल गया था। ओवर की तीसरी गेंद राजपूत ने डाली जो डॉट गई। उसके बाद मुंबई को जीत केलिए 3 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी।

19.4: ओवर की चौथी गेंद राजपूत ने यॉर्कर डाली जिस पर जोसेफ ने एक रन ले लिया।

19.5: ओवर की पांचवीं गेंद राजपूत ने डाली और उस समय क्रीज पर राहुल चाहर थे और उन्होंने उस गेंद पर एक रन ले लिया।

19.6: ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन जीत के लिए चाहिए थे। राजपूत ने आखिरी गेंद फुलटॉस डाली और उस पर जोसेफ ने दो रन लेकर अपनी टीम को यह मैच 3 विकेट से जीताया।

इमरान ताहिर के DRS अनुरोध में धोनी ने इस तरह दी स्माइल, वीडियो वायरल