IPL 2019: बैंगलोर को करारी मात देने के बाद रसेल ने टीम के साथ इस तरह मनाया जीत का जश्न

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था जिसको कोलकाता ने 5 गेंदें रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में रांद्रेल रसेल ने 13 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दर्ज कराई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसेल ने मैच के बाद कहा कि उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है।

रसेल ने कहा उनके लिए कोर्ई मैदान छोटा नहीं है

रसेल ने कहा, ‘कोई भी मैदान शायद मेरे लिए बड़ा नहीं है, मैं अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं। लो फुलटॉस गेंदो के लिए हाथ और आंखों का अच्छा मेल अहम होता है क्योंकि उन्हें हिट करना आसान नहीं होता। मैं शॉर्ट आर्म जैब खेलने की कोशिश करता हूं क्योंकि हाथ को ज्यादा बाहर निकालना आपको मुश्किल में डाल सकता है। ज्यादा समझा नहीं सकता, मैदान पर दिखाना ज्यादा पसंद करूंगा।’

कोलकाता के चार विकेट गिर गए थे उसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर रसेल ने बल्लेबाजी करने आए थे।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/KKRiders/status/1114270946246807552

उस समय कोलकाता की स्थिति सही ने थी जिस पर रसेल ने बात करते हुए कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो आत्मविश्वास से भरा था। डीके मुझसे कह रहा था कि पिच का जायजा लेने के लिए एक-दो गेंद का समय ले लो। मैं डगआउट में बैठकर टीवी पर देख रहा था और मुझे अंदाजा था। ये हर रोज नहीं होता जब आपको करीब 20 गेंदो में 68 रनों की जरूरत होती हो। आपको अपना शरीर लाइन पर रखना होता है।’

आंद्र रसेल ने आगे बात करते हुए कहा, टी20 फॉर्मेट का स्वभाव ही यही है कि मूमेंटम कभी भी बदल सकता है। इसी वजह से मैं कभी हार नहीं मानता।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/KKRiders/status/1114271301776990213

आंद्र रसेल ने कहा, मेरे दिमाग का एक हिस्सा कह रहा था कि हमें बहुत ज्यादा रनों की जरूरत है लेकिन मैं लड़ना चाहता था और आखिर में हम पांच गेंद बाकी रहते जीत गए। लड़कों की तरफ से अच्छा समर्थन मिला और मैं अच्छे स्पेस में हूं इसलिए खुद को साबित कर पा रहा हूं।

मैच जीतने के बाद रसेल ने इस तरह मनाया जीत का जश्न

#1

#2

#3

#4

#5

#6

#7

World Cup 2019 : 23 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में से पाकिस्तान ने इन तीन खिलाड़ियों को किया बाहर