IPL 2018:बेहद रोमांचक रहा CSK-MI मैच , इन 6 बॉल पर ब्रावो ने पलटा मैच

By Desk Team

Published on:

शनिवार को आईपीएल11 का पहला टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान मुंबई इंडियन्स को 1 विकेट से हरा दिया। एक बार तो मुंबई की टीम इस मैच में जीत के काफी पास दिख रही थी लेकिन लस्ट मूवमेंट पर ड्वेन ब्रावो ने तूफानी बैटिंग करते हुए मुंबई को जीत से दूर कर दिया।

19 वें ओवर जो जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया था। वह काफी घातक सिद्घ हुआ। इस ओवर में 20 रन बने और इसके साथ ही चेन्नई के हाथों में यह मैच आ गया। ड्‍वेन ब्रावो के करिश्माई प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2018 के प्रारंभिक मैच में मुंबई इंडियंस पर 1 विकेट से यादगार जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में अधिकांश समय मेजबान मुंबई का पलड़ा भारी था, लेकिन अंतिम क्षणों में ब्रावो के करिश्माई प्रदर्शन ने मैच का रूख बदल दिया। चेन्नई की पारी के अंतिम तीन ओवर बेहद रोमांचक रहे।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 43, कृणाल पांड्‍या ने नाबाद 41 और ईशान किशन ने 40 रन बनाए। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। युवा स्पिनर मयंक मार्कंडे ने मेहमान टीम को 3 करारे झटके दिए।

मेहमान टीम 17 ओवरों में 119 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 47 रन और चाहिए थे। ऐसे में कोई भी चेन्नई को जीत का दावेदार नहीं मान रहा था, लेकिन चेन्नई ने पहले मिचेल मैक्लेनाघन और फिर जसप्रीत बुमराह के ओवरों में 20-20 रन बनाए। ब्रावो ने इस दौरान 5 छक्के और 1 चौका लगाया।

ब्रावो 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए अब चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों में 7 रन चाहिए थे, इसलिए चोटिल केदार जाधव क्रीज पर उतरे। वे पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए।

लेकिन अगली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाते हुए उन्होंने टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे