IPL 2018 :ये थीं विराट कोहली की नारजगी की वजहें, गुस्से में नहीं पहनी ऑरेंज कैप

By Desk Team

Published on:

मंगलवार को मुंबई और बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल मैच में आखिरकार मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ही ली। मुंबई ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। फिर बेंगलुरु की बल्लेबाजों को बांधते हुए उसे 46 रनों से हरा दिया।

बेंगलुरु की ओर से केवल विराट ही लंबी पारी खेल सके उन्होनें 62 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके क्योंकि उनको उनके साथी खिलाड़ियों का बल्लेबाजी में साथ नहीं मिल सका।

मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट टीम की हार के बाद निराश थे। यह इस सीजन में RCB की अब तक खेले 4 मैचों में तीसरी हार है।

विराट ने कहा, ‘हमारी टीम को मालूम था कि पिच पर थोड़ी-बहुत ओस होगी। हमें अपने खिलाड़ियों से 40-45 नहीं बल्कि 80-85 का स्कोर चाहिए था। अंत में हमें टीम का रनरेट बरकरार रखना था।’

उन्होंने मुंबई इंडियंस के शानदार खेल की भी तारीफ की। मुंबई की तारीफ में विराट ने कहा, ‘उन्हें इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने वाकई शानदार बोलिंग की और हमें कोई मौका नहीं ही नहीं दिया। हमने भी वहीं बोलिंग की, जहां हमें लग रहा था कि कहां अच्छा होगा। लेकिन जवाब में उतरी मुंबई ने भी बेहतरीन बोलिंग की।’ 

विराट ने कहा कि एक समय मुंबई की टीम 0 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से उन्होंने जो वापसी की और इसके बाद उसके बोलर्स ने जैसे हमारी टीम को कोई मौका नहीं दिया, वह काबिलतारीफ है। चैंपियन टीमें ऐसा ही करती हैं। विराट ने कहा मुंबई की पारी के बीच में हमने विकेट लेने का खूब जोर लगाया, लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।

मैच खत्म होने के बाद जब विराट को ऑरेंज कैप दी गई तब विराट ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका कैप फेंकने का मन कर रहा है। कोहली ने कहा कि “मैं इसे नहीं पहनना चाहता। फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए”।

साफ था कि थर्ड अंपायर के निर्णय से नाराजगी के बाद उनका गुस्सा उनके साथियों की नाकामी को लेकर भी था। बेंगलुरु की इस सीजन में पहले मैच में जीत के बाद लगातार दूसरी हार है। इससे पहले राजस्थान ने उसे 19 रन से हराया था। तब राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ 217 रन बनाए थे और बेंगलुरु की टीम केवल 198 रन ही बना सकी थी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version