आईपीएल 2018 : जानिए कौन से टीमों के पास है दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है।प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक है।सभी की पसंदीदा 8 टीमे इस लीग मे हिस्सा ले रही है।इस टूर्नामेंट की एक खास बात है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमो के खिलाड़ी शामिल होते है।

आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए मात्र 14 दिन ही शेष है।आईपीएल के इस 11वे संस्करण मे कुल मिलाकर 60 मैच खेले जाएगे , जो 50 दिन तक खेले जाएगे।आईपीएल 2018 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल को रोमांच से भरने के लिए एक से एक दिलचस्प कदम उठाए जा रहे है ।आज हम बात करेगे ऑल राउंडर खिलाड़ियों की जिनको टीमो ने इन्हे तिरुप का इक्का समझा है।

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच जंग चल रही थी ।परंतु आखिरी मे राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर अपना पासा खेला और 12 करोड़ 50 लाख रुपयो मे खरीद लिया ।पिछले सीज़न मे भी बेन स्टोक्स को 14 करोड़ रुपयों मे खरीदा गया था।

किरॉन पोलार्ड

किरॉन पोलार्ड को खरीदने मे किंग्स इलेवन पंजाब ने दिलचस्पी दिखाई थी,लेकिन आखिर मे मुंबई इंडियंस ने राईट टू मैच के तहत रिटेन कर लिया था।इनकी कीमत 5 करोड़ 40 लाख रुपय लगाई गई ।यह वेस्ट इंडीज़ के सबसे पॉवरफुल हिटरो मे से एक है।

डवेन ब्रावो

डवेन ब्रावो को टी-20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है।पिछले आईपीएल की बात करे तो चोट के कारण यह बाहर रहे थे।यह एक ऑलराउंडॅर का पर्फेक्ट मिक्सचर है।इस बार फिर यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएगे।

क्रिस वोक्स

रॉयल चैलेंजर्स के पास कई ऑलराउंडर मौजूद है, जिसमे से टीम मैंनेजमेंट को मैच के लिए किसको उतारा जाए इस पर बहस चल सकती है।क्रिस वोक्स की हालिया फोर्म को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह जरुर टीम मे शामिल होगे।

शाकिब अल हसन

बांगलादेशी कप्तान शाकिब अल हसन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएगे।पिछले कुछ सीज़न से यह कोलकता नाईट राईडॅर्स के लिए अपना जलवा बिखेरते थे।

आंद्रे रसल

केकेआर ने आंद्रे रसल को रिटेन कर यह साबित कर दिया था कि यह के के आर के लिए कितने महत्तवपूर्ण है।

क्रिस मोरिस

मोरिस ने कई बार आईपीएल मे अपना जलवा दिखाया हुआ है।यह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके है।यह गेंदबाज के साथ साथ एक पॉवर हिटर बल्लेबाज भी है।

अक्षर पटेल

किंग्स इलेवन पंजाब ने इकलौते खिलाड़ी को रिटेन किया था , जिसका नाम शेर था।यह आईपीएल के इतिहास मे दो बार हैटट्रिक ले चुके है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version