IPL 2018: केएल राहुल ने बनाई आईपीएल इतिहास में सबसे फास्टेस्ट फिफ्टी

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत होने के साथ ही रिकॉर्ड्स की भी बारिश होने लगी है। आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में ही इंडियन बैट्समैन केएल राहुल ने सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

दिल्ली के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज पचासा लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

6 साल पहले राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए ओवेस शाह ने 19 बॉल में 50 रन जड़कर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था।

हालांकि, इसके बाद फास्टेस्ट फिफ्टी के कई रिकॉर्ड बने। केएल राहुल से पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था, जिन्होंने 24 मई 2014 को 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

केएल राहुल पंजाब की टीम से जुड़ने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते रहे थे। वे टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में छक्के की मदद से शतक पूरा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version