आईपीएल 2018 नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में होगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई के अधिकारी ने आज पीटीआई से कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले अधिकतर खिलाडय़रों की वापसी से यह बड़ नीलामी होगी जो कि बेंगलुरू में 27 और 28 जनवरी को होगी। बेंगलुरू में ही इससे पहले सभी नीलामी आयोजित की गयी थी और इसलिए वह फ्रेंचाइजी की पसंद था। इस साल की नीलामी में 80 करोड़ रूपये का बजट होगा जबकि पहले यह 66 करोड़ रूपये था।  एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाडय़रों को रिटेन कर सकती है जिनमें दो राइट टू मैच कार्ड भी शामिल हैं।

बेंगलुरु में ही इससे पहले सभी नीलामी आयोजित की गई थी और इसलिए वह फ्रेंचाइजी की पसंद था। इस साल की नीलामी में 80 करोड़ रुपये का बजट होगा, जबकि पहले यह 66 करोड़ रुपये था। एक फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिनमें 2 राइट टू मैच कार्ड भी शामिल हैं।

बता दें इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की नीति और राइट टू मैच की नीति को समाप्त करने का सुझाव दिया था, जबकि किंग्स XI पंजाब ने केवल 2 ही खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की सलाह दी थी। अधिकतर अन्य टीमें 3 से 5 खिलाड़ियों (रिटेन और राइट टू मैच सहित) को इस सूची में चाहते थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार