IPL-12: अपनी कमाई खोने का डर नहीं है लसिथ मलिंगा को, जानें पूरा माजरा

By Desk Team

Published on:

आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च यानी आज से शुरू हो रहा है और इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल के 12वें सीजन में भी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और वह पहले 6 मैचों में नहीं खेलेंगे।

बता दें कि यह फैसला खुद मलिंगा ने लिया है क्योंकि वह विश्व कप के लिए अपनी टीम में जगह बनाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने यह फैसल लिया है। आर्ईपीएल के इतिहास में मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज हैं। आईपीएल में मलिंगा ने साल 2009-2017 के बीच में 110 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 154 विकेट चटकाए हैं।

24 मार्च को मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस ने 35 साल के मलिंगा को 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा है। श्रीलंका के सीमित प्रारूप के मैचों के मलिंगा कप्तान हैं।

मलिंगा आईपीएल के पहले 6 मैच नहीं खेलेंगे

क्रिकइंफो को मलिंगा ने इंटरव्यू देते हुए कहा, मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है, लेकिन सभी खिलाड़ी जो विश्व कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंटों के लिए वापस आना होगा।

मलिंगा ने आगे कहा, इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा। मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है। मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं।

दरअसल श्रीलंका टीम के चयनकर्ताओं ने अपने खिलाडिय़ों से कहा है कि विश्व कप खेलने के लिए उन्हें आने वाली सुपर प्रांतीय वनडे घरेलू टूर्नामेंट जरूर खेलने होंगे।

पहले 6 मैैचों में मलिंगा नहीं खेल रहे हैं और यह फायदा अमित मिश्रा उठा सकते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में मलिंगा के बाद दूसरे स्थान पर अमित मिश्रा का नाम आता है।

दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा को 4 करोड़ रूपए में खरीदा है। अमित मिश्रा ने आईपीएल में अब तक 136 मैच खेले हैं और उसमें 146 विकेट लिए हैं।

इन 5 गेंदबाज़ों ने झटके हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट