IPL-11 SRH VS KXIP : गेल के शतक के आगे हैदराबाद ढ़ेर, पंजाब ने 15 रन से जीता मैच

By Desk Team

Published on:

क्रिस गेल के नाबाद शतक(104) के बूते आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। पंजाब के 193 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से कप्‍तान केन विलियमसन ने सबसे ज्‍यादा 54 रन बनाए। पंजाब की ओर से एंड्रयू टाई सबसे कामयाब गेंदबाज रहे उन्‍होंने 23 रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए। वहीं ऋद्धिमान साहा 6 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। युसुफ पठान चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी को आए लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। वे 19 रन बनाकर मोहित शर्मा के दूसरे शिकार बने। कप्‍तान केन विलियमसन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को संभाला। उन्‍होंने तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। रनगति बढ़ाने के चक्‍कर में वे 54 रन बनाकर एंड्रयू टाई की गेंद पर आउट हुए।

क्रिस गेल(104) के नाबाद शतक के बूते टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए। तूफानी बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने तूफानी शतक लगाया। गेल ने 58 गेंद में आईपीएल इतिहास का सातवां और टी20 क्रिकेट का 21वां शतक उड़ाया।

पहले खेलते हुए पंजाब के लिए सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल नाकाम रहे और 18 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बन गए। उनके बाद बल्‍लेबाजी को आए मयंक अग्रवाल ने अच्‍छी शुरुआत की। लेकिन 18 रन बनाकर वे सिद्धार्थ कौल की गेंद पर आउट हुए। लेकिन गेल के हमले जारी रहे। उनके निशाने पर राशिद खान रहे। गेल ने राशिद के ओवर्स में छह छक्‍के लगाए।

इस मैच के लिए पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं हैदराबाद ने बिली स्‍टेनलेक की जगह क्रिस जॉर्डन को लिया है। केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और इस दौरान उनके गेंदबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली पंजाब की टीम ने अपनी ‘आक्रामक’ बल्लेबाज़ी से विरोधी टीमों को ध्वस्त किया है।मेज़बान टीम ने अब तक तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में मिली करीबी जीत भी शामिल है।

भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, साकिब अल हसन और संदीप शर्मा की मौजूदगी में सनराइज़र्स का गेंदबाज़ी आक्रमण काफी संतुलित है। वहीं पंजाब भी अपनी स्पिन जोड़ी (अश्विन-मुजीब) के सहारे विपक्षियों को घेर रही है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।